spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fashion Tips: गर्मियों में मैक्सी ड्रेस से मिलेगी राहत, लुक भी दिखेगा स्टाइलिश

    Fashion Tips: इस समय गर्मियों के मौसम से हालत खराब हो रही है पर इतना बढ़ गया है कि पसीने की वजह से हालत खराब हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप Fashion Tips कंफर्टेबल कपड़े पहने आज इस आर्टिकल में आपको मैक्सी ड्रेस के कुछ कलेक्शंस दिखाए जाएंगे जो गर्मियों के मौसम में आपको आराम देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में इसे पहनना पसंद कर रही है।

    trendy Maxi Dress for woman inspired by actress shanaya kapoor to janhvi kapoor

    फ्लोरल प्रिंट

    अगर आप फ्लोरल प्रिंट से अलग प्रिंट वाली ड्रेस खरीदने की सोच रही हैं तो रकुल प्रीत की तरह ड्रेस चुन सकती हैं। इस ड्रेस को आप पिकनिक के साथ-साथ बीच पर भी कैरी कर सकती हैं।

    trendy Maxi Dress for woman inspired by actress shanaya kapoor to janhvi kapoor

    कॉटन मैक्सी ड्रेस

    एक्ट्रेस दीया मिर्जा के पास मैक्सी ड्रेस का बेहद खूबसूरत कलेक्शन है। ऐसे में आप उनके कलेक्शन को देख सकते हैं और अपने लिए खरीदारी कर सकते हैं। उनके कलेक्शन में फ्लोरल प्रिंट्स से लेकर कलरफुल मैक्सी ड्रेसेस तक सब कुछ शामिल है।

    trendy Maxi Dress for woman inspired by actress shanaya kapoor to janhvi kapoor

    कलरफुल मैक्सी ड्रेस

    गर्मी के मौसम में नीले और सफेद रंग की यह ड्रेस आपको काफी आराम देगी। इसके साथ आप व्हाइट कलर की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। ये अद्भुत लगेगा. ऐसी ड्रेस के साथ गले में हल्का पेंडेंट कैरी करें।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts