Fashion Tips: शादी हो या पार्टी या फिर कोई नार्मल फंक्शन Function महिलाएं खूबसूरत देखना चाहती हैं ऐसे में महिलाएं बाजार में घंटों अपना समय बर्बाद करके नए नए कपड़े कपड़े खरीदती है जिसमें समय तो बर्बाद होता ही होता है पैसों की भी फिजूलखर्ची होती है ऐसे में आप घर पर ही अपनी साड़ी को लहंगा बना सकती हैं जिसमें आप खूबसूरत और स्टाइलिश लगे। आपके घर में कई ऐसी साड़ियां रखी होंगी जो आप बार-बार एक ही फंक्शन में नहीं पहनना चाहती लेकिन उसे साड़ी को आप नए अंदाज में जरूर पहन सकती हैं अगर आपको शादी के मौके पर लहंगा कैरी Fashion Tips करना है तो लहंगे पर फिजूल खर्च करने की जरूरत नहीं है आपकी अलमारी में रखी एक साड़ी आपको लहंगे का लुक दे सकती है।
ऐसे साड़ी को लहंगे की तरह पहने
स्टेप 1- सबसे पहले शेपवियर पेटीकोट पहनें। ध्यान रखें कि पेटीकोट ढीला-ढाला न हो। इससे साड़ी अच्छे से लहंगा बन पाएगी।
स्टेप 2- पेटीकोट पर साड़ी को साधारण तरीके से लपेट लें।
स्टेप 3- फिर दाईं ओर से साड़ी पर छोटी छोटी प्लीट्स बना लें और इसे पेटीकोट के अंदर डालें।
स्टेप 4- प्लीट्स को पिन की मदद से सिक्योर कर लें। ज्यादा पिन का इस्तेमाल न करें और सेफ्टी पिन को अंदर की ओर से ही लगाएं ताकि वह दिखे नहीं।
स्टेप 5- अब साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा इस्तेमाल करें। कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा भी अपना सकते हैं।
स्टेप 6- दुपट्टे का एक छोर आगे की ओर साड़ी के अंदर टक करें और दूसरा छोर बाएं हाथ पर पल्लू की तरह लें।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।