spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hairstyle For Wedding: बहन की शादी में देखेंगे सबसे खूबसूरत, परफेक्ट रहेंगे ये हेयर स्टाइल

Hairstyle For Wedding: लड़कियां हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं अब चाहे कोई शादी या पार्टी हो या फिर कोई छोटी मोटी पार्टी ऐसे में लड़कियां अपनी ड्रेस से लेकर मेकअप तक का पूरा ख्याल रखती है वही आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स Hairstyle For Wedding लेकर आए हैं जिसे आप अपने आउटफिट के साथ कैरी करें तो अपनी सिस्टर की शादी में चार चांद लगा देंगे।

बहन की शादी में चुने यह हेयर स्टाइल

टेल स्टाइल ब्रेड

आजकल इस तरह की ब्रेड को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे सजाने के लिए आप फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर हाइलाइट किए हुए बालों पर इस तरह की हेयर स्टाइल खूबसूरत लगती है। आप इस हेयरस्टाइल को लहंगे के साथ संगीत या शादी के फंक्शन में चुन सकती हैं।

बीच क्लर्ल्स हेयर

गाउन से ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल। इसे बनाने के लिए अपने ज्यादातर बालों को स्ट्रेट करें और कर्लर की मदद से पतले कर्ल बनाएं। इसके बाद एक हाथ की उँगलियों की मदद से बालों की परतों को हल्का दबाव देते हुए खोल लें। संगीत फंक्शन के लिए इस तरह का हेयरस्टाइल चुनें।

ओपन हेयर ब्रेड स्टाइल

इस तरह की हेयरस्टाइल आप खासतौर पर गाउन के लिए चुन सकती हैं। फ्रंट के लिए मेसी लुक चुनें ताकि पीछे से आपकी हेयरस्टाइल खूबसूरत दिखे। आप चाहें तो चोटी के लिए फिशटेल या बबल डिजाइन भी चुन सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts