spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hairstyle Tips: छुपाना पड़ता है चौड़ा माथा, ट्राई करें ये हेयरकट नहीं पड़ेगी छुपाने की जरुरत

    Hairstyle Tips: अक्सर लड़कियां चौड़ा माथा पसंद नहीं करती हैं। और पसंद करें भी कैसे आखिर ये आपके लुक को काफी हद तक खराब कर देता है और उम्र से पहले बहुत बड़ी दिखने लगती हैं। इस तरह की फॉर्हेड को छुपाने के लिए लड़कियां कई प्रयास करती हैं। हालांकि एक सही हेयरकट से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। जो चौड़े माथे के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं इन हेयर कट के बारे में जान लें…

    साइड बैंग्स हेयरकट

    चौड़े माथे को छिपाने के लिए ये बेस्ट हेयरस्टाइल है। इसमें आप अपने बालों को कई तरह से स्टाइल कर सकती है, जैसे सेंटर पार्टेट, साइड पार्टेट। साइड बैंग्स हेयरकट आपके बालों की लेंथ के मुताबिक दिया जाता है। ऐसे में आपके हेयरकट कर रहे एक्सपर्ट से एक बार अपने स्टाइल के बारे में पूछें । 

    लेयर्ड बॉब हेयरकट

    ये हेयरस्टाइल महिलाओं के बीच काफी फेमस है। क्लासी लुक पाने के लिए महिलाएं इस तरह के स्टाइल को कैरी करती हैं। इसके अलावा चौड़े माथे वाली महिलाएं भी इस तरह के हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं। 

    फुल फ्रिंज हेयरकट 

    लंबे और छोटे बालों के लिए इस तरह का हेयर स्टइल बेस्ट है। अपने लुक को पूरी तरह से बदलने के लिए आप इसे सिलेक्ट कर सकते हैं। ये हेयरस्टाइल लंबे चेहरे और चौड़े माथे के लिए बेस्ट है।हालांकि, इसके लिए बालों की डेंसिटी अच्छी होनी चाहिए। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts