spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Homemade Recipe: घर पर इस तरह आसानी से बनाया जा सकता है बाजार जैसा ओरिगैनो, ज्यादा तामझाम भी नहीं

Homemade Recipe: अक्सर हम बाजार से Pizza ऑर्डर करते हैं तो खूब सारी पिज्जा सिजनिंग उठाते हैं। खासकर Origano तो लोग खूब पसंद करते है। इनका फायदा ये है कि इन पैकेट्स को महीनों तक संभाल कर रखते हैं और कुछ स्पेशल डिशेज जैसे मैगी या पास्ता में इस्तेमाल करते हैं। बाजार में भी ये आसानी से मिल जाता है लेकिन काफी महंगा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं औऱ वो भी कम तामझाम में। ये हैं इसे बनाने का आसान तरीका-

सामग्री

– 2 बड़े चम्मच सूखे ऑरिगैनो
– 1 छोटा चम्मच सूखी तुलसी
– 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च
– 1 बड़ा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
– 1 छोटा चम्मच नमक
– 1 बड़ा चम्मच क्रिस्पी लहसुन

कैसे बनाएं 

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें 
 लहसुन को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक पकाएं
 जब लहसुन डालेंगे तो तेल बहुत ठंडा नहीं होना चाहिए नहीं तो यह कुरकुरा नहीं होगा
एक छन्नी में इसे छानें और फिर टिशू पेपर पर रखें
 अब इसमें सूखी तुलसी के पत्तों को पीस दें।
फिर काली मिर्च, चिल्ली फ्लेक्स, नमक, ऑरिगैनो को पत्तों को क्रश कर  मिक्स करें।
ठंडा होने के बाद कांच के एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में 3 से 4 महीने तक रख सकते है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts