spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    How To Keep Coriander Fresh: धनिए को लंबे समय तक रख सकते हैं फ्रेश, बस अपना लीजिए ये टिप्स एंड ट्रिक्स

    How To Keep Coriander Fresh: हरा धनिया हर रसोई की शान होता है सब्जी हो या दाल हरे धनिया खाने का स्वाद बढ़ाता है और लगभग हर भारतीय रसोई में पाया जाता है वहीं कई शिकायतें यह होती है कि हरे धनिया को रखे रखे सूख जाता है तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हरे How To Keep Coriander Fresh धनिया को आप लंबे समय तक कैसे स्वच्छ रख सकते हैं।

    हरा धनिया खाने का स्वाद बढ़ाता है लेकिन इसे काफी समय तक फ्रेश रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप हरे धनिए को लंबे समय तक कैसे फ्रेश रख सकते हैं हरे धनिए की आप सभी चटनी खाते होंगे बिरयानी खाते होंगे सब्जी खाते होंगे जो कि आपके खाने को स्वाद को दुगना कर देता है लेकिन धनी को एक से दूसरे दिन रखने पर यह सड़ने गले लग जाती है और मुरझा जाती है तो आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को अपनाकर हरे धनिए को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं।

    हरे धनिया को इस तरह लंबे समय तक रखें फ्रेश

    जब भी आप बाजार से धनिया मंगाते हैं तो उसे धोकर थोड़ी देर बाहर रखे उसके बाद धनिया में नमी रह जाती है जिसके कारण वे धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाते हैं धोनी के बाद धन्य को थोड़ी देर धूप में रखें फिर कुछ देर बाहर रख दे।
    अक्सर ऐसा होता है कि बाजार से धनिया लाने के बाद लोग उसे धोकर पॉलिथीन में करके रख देते हैं जबकि ऐसा करना बहुत गलत है आपको धनिए को धोकर पॉलिथीन में नहीं रखना चाहिए इससे उसमें नमी गैस के रूप में जम जाती है और धनिया धीरे-धीरे गला शुरू हो जाता है।
    आप जब भी बाजार से धनिया लेकर आए तो उसे गीले कपड़े में जरूर रखें इससे आपका धनिया एकदम फ्रेश रहेगा फ्रिज में भी धनिया को ना रखें गीले कपड़े में बांधकर रख सकते हैं।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts