spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

How To Make Daal: दाल बनाने के लिए जरूरी नहीं है कुकर, इस तरह पकाएं अपनी दाल

How To Make Daal: नई टेक्नोलॉजी के जरिए हम इंसानों का हर काम आसान हो गया है। मिट्टी के चूल्हे की जगह गैस, माइक्रोवेव और इंडक्शन कुकर ने ले ली। इसी तरह प्रेशर कुकर से खाना बनाना बहुत आसान हो गया है. दाल पकाने के लिए बस इसे कुकर में डालें और दो-तीन सीटी How To Make Daal में दाल तैयार है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब कूकर नहीं थे तो दालें कैसे बनती होंगी. अगर आप यह विधि सीख लेंगे तो कुकर न होने पर भी झटपट दाल बना पाएंगे। आइए जानते हैं बिना कुकर के दाल कैसे पकाई जा सकती है.

बिना कुकर के इस तरह बनाएं दाल

Dal Makhani Recipes|दाल मखनी रेसिपी|Dal Makhani Recipe Kaise Banaye | how to make dal makhani more tasty | HerZindagi

दाल भिगोएं

दाल को पकाने से पहले उसे करीब एक घंटे तक भिगोकर रखें. ऐसा करने से यह नरम हो जाएगा और पकाने में भी आसानी होगी. दाल को भिगोकर रखने से पकाने का समय भी कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें :- घर पर बनाएं टेस्टी सोया चाप, खाने में है लाजवाब और बनाना और भी आसान

 

 

ढककर पकाएं

कुकर नहीं है तो कोई बात नहीं आप किसी दूसरे बर्तन में भी दाल को ढंकने से कवर करके पका सकते हैं. इसे बस बीच-बीच में चलाते रहे.

आंच रखें मीडियम

दाल को हमेशा एक ही आंच पर पकाना चाहिए, बार-बार आंच बदलने से दाल को पिघलने में दिक्कत होती है और वह जल भी सकती है. दाल को किसी समतल बेस वाले बर्तन में ढककर मध्यम आंच पर रखें और बीच-बीच में चलाते रहें. आंच न तो बहुत तेज होनी चाहिए और न ही बहुत हल्की.

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts