spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Masala Bhindi Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं कुरकुरी और टेस्टी मसाला भिंडी, जानें इसकी रेसिपी

    Masala Bhindi Recipe: अक्सर लोगों को भिंडी की सब्जी पसंद नहीं आती है, लेकिन कुछ लोगों को भिंडी की सब्जी बेहद पसंद होती है। वहीं कुछ लोग भिंडी देखकर मुंह बनाने लगते हैं। तो हम उनके लिए कुछ अलग प्रकार की भिंडी की सब्जी की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप भी भिंडी प्रेमी हैं, तो आपको यह मसाला भिंडी रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए। भिंडी मसाला का स्वाद बहुत अच्छा होता है। रोटी हो या पराठा, ये दोनों के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है। आइए जानते हैं…

    भिंडी की सब्जियाँ बनाने की सामग्री (Masala Bhindi Recipe)

    1 kg भिंडी
    2 प्याज
    1 चम्मच हल्दी पाउडर
    1 चम्मच छोटी मिर्ची पाउडर
    1 चम्मच धनिया पाउडर और गरम मसाला
    1 चम्मच अदरक लेहसुन का पेस्ट
    1/2 चम्मच जीरा
    1 चम्मच चाट मसाला
    1 चम्मच आमचूर
    1 चम्मच कस्तूरी मेथी
    2 चम्मच सरसों तेल
    स्वादानुसार नमक

    यह भी पढ़ें: VALENTINE WEEK 2024: इस वैलेंटाइन को बनाएं यादगार, अपने पार्टनर के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर, ये रही लिस्ट

    भिंडी की सब्ज़ी बनाने की विधि (Masala Bhindi Recipe)

    सबसे पहले भिंडी को पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।अब इसे लंबे-लंबे काट ले।फिर प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें और अलग रख लें।अब एक पैन में सरसों की तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालकर भूनें। साथ ही कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च भी डाल दीजिए। जब यह अच्छे से भुन जाए तो इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, और लाल मिर्च पाउडर डालें।इसे अच्छे तरह से मिलाकर अच्छे से भून लीजिए।

    Masala Bhindi Recipe
    Masala Bhindi Recipe

    अब इस मसाले में भिंडी डालें और अच्छी तरह मिला लें। ढक्कन से ढकें और धीमी आंच पर पकाएं। जब ये आधा पर जाए तो स्वादानुसार नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट, आमचूर पाउडर, गरम मसाला डाल दे और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर दें। जब भिन्डी अच्छी तरह पक जाए तो आप उसमें कस्तूरी मेथी और चाट मसाला डाल कर सर्व कर दे।ये खाने में काफ़ी टेस्टी लगेगी। आप इसे एक बार अपनी घर पर ज़रूर ट्राई करे।ये बच्चों से लेकर सभी को पसंद आएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts