spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    How To Make Tea: चाय को कितनी बार उबालना चाहिए, एक बार दो बार या तीन बार ?

    How To Make Tea: चाय बनाने की सबके अपने अपने तरीके होते हैं अपनी-अपनी रेसिपी होती है। लेकिन कई बार लोग को यह अच्छी तरह पता नहीं होता कि चाय को कितनी बार उबाला जाता है वह ज्यादा उबाल देते हैं जिससे कि चाय कड़वी हो जाती है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि चाय को कितनी बार How To Make Tea उबालना चाहिए चाय का सेवन एक ऐसी चीज है जो कि पूरे साल किया जाता है मौसम ठंडा हो या गरम चाय का सेवन नियमित रूप से होता है सर्दियों में इसका सेवन अधिक हो जाता है वहीं गर्मियों में थोड़ा कम रहता है कई लोग ऐसे भी होते हैं जो यदि सुबह-सुबह चाय ना मिले तो पूरा दिन खराब जाता है वही अगर चाय मिल जाए तो दिन बन जाता है क्योंकि एक कड़क और स्वादिष्ट चाय पूरे दिन आपको एनर्जी टिक क्लीन कराती है।

    इतनी बार उबालें अपनी चाय

    दूध डालने के बाद

    अच्छी और स्ट्रांग चाय के लिए दूध डालकर 2 से 3 मिनट तक उबालें। अगर आप चाय को इससे ज्यादा उबालेंगे तो इससे चाय का स्वाद कड़वा हो जाएगा। ध्यान रहे कि अगर दूध भी गर्म होगा तो यह समय और कम हो जाएगा। यानी तब आपको चाय में 1 से 2 उबाल ही आने देने हैं.

    बिना दूध के उबालें

    अगर आप बिना दूध की चाय बना रहे हैं तो इसे 2 से 3 मिनट तक ही उबालें. यही हाल ग्रीन टी का भी है। ग्रीन टी को ज्यादा देर तक उबालने से उसका स्वाद बिगड़ जाता है।

    चाय बनाने का सही तरीका

    ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूशन ने चाय बनाने का आदर्श तरीका बताया है जो सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध उबाल लें और एक बर्तन में पानी रख दें। पानी की मात्रा दूध के बराबर या थोड़ी कम भी हो सकती है। – जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें चाय पत्ती डाल दें. चायपत्ती की मात्रा चीनी की मात्रा से कम होनी चाहिए। जब चाय अच्छे से उबल जाए तो उसमें चीनी डाल दें। इसके बाद अपने स्वादानुसार अदरक, लौंग, काली मिर्च डालें।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts