spot_img
Wednesday, September 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

How To Reuse Cloth Bags: कपड़े खरीदते समय मिलने वाली थैली को करें रियूज, वेस्ट से बनाएं बेस्ट चीजें

How To Reuse Cloth Bags: अक्सर शॉपिंग Shopping करने जाते होंगे और जब आप वापस आते हैं तो शॉपिंग किए गए बैग को इधर-उधर या कचरे में फेंक देते हैं तो ऐसे में हम आपको बता दें कि हमारे आसपास जो भी चीज होते हैं कभी बेकार या फालतू नहीं होती हम उन्हें दोबारा किसी न किसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे आप इन थैलियों How To Reuse Cloth Bags में दोबारा सामान ना भी डालना चाहे तो इसे हम अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

शॉपिंग बैग को ऐसे करें इस्तेमाल

शॉपिंग बैग में मिलने वाली थैलियों का इस्तेमाल करने के लिए हम कुछ खास बातें लाए हैं जिसे आप इन थैलियों को इस्तेमाल कर सकते हैं इन बड़ी-बड़ी थैलियों को आप डस्टबिन के लिए यूज कर सकते हैं अगर आप 10 दिन के लिए मार्केट से थाली खरीदते हैं तो ₹50 में मिलता है ऐसे में आप शॉपिंग के दौरान मिलने वाली थैली को डस्टबिन में ही लगा सकते हैं।

अगर आप स्टेशन या बस स्टैंड कहीं भी सफर कर रहे हैं तो इंटेक्स को कैरी भी कर सकते हैं और जब चाहे इसे बिछाकर कहीं भी बैठे कोई दिक्कत नहीं होगी आमतौर पर ऐसी जगह पर आप कपड़ा भी चाहते हैं ऐसे में कपड़ा गंदा होता है आप उसको धोते हैं मेहनत दुगनी लगती है ऐसे में आप इन थैलियों का इस्तेमाल करें।

अक्सर बाजार जाते हैं तो जूते जरूर खरीदते हैं कई बार जूते ढीले होने लगते हैं तो आप इन थैलियों को अंदर डाल कर अपने जूतों को टाइट कर सकते हैं ऐसे में दूसरा ऑप्शन आपके पास यह भी है कि आप के भाई और बहन के कोई जूते आपको पसंद है और आप ओवरफिट ना आ रहे हो तो आप इन थैलियों को जूतों में डालकर अपनी फिटिंग के हिसाब से पहन सकते हैं। शॉपिंग की गई इन थैलियों का इस्तेमाल आप कॉपी किताब को कवर करने के लिए भी कर सकते हैं जिससे कि आप की बुक्स अंदर से हमेशा सुरक्षित रहेगी।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts