spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

How To Use Fork Spoon: ऑफिस या पार्टी में फॉलो करें ये मैनर्स, कांटे के चम्मच को ऐसे करें यूज

how to use fork spoon: अक्सर आप किसी ना किसी पार्टी शादी या ऑफिस में डाइनिंग टेबल का हिस्सा जरूर बनते होंगे दोस्त रिश्तेदारों के साथ डिनर प्लान करते होंगे ऐसे में कई बार Fork Spoon चम्मच होगा इस्तेमाल करना हमें नहीं आता है और हम ऐसी जगह पर हिचकी जाने लगते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस में अपने कलीग्स के साथ खाना खाने बैठते हैं तो आप हाथ से ही खाना खा लेती हैं जबकि बगल में कांटे के चम्मच रखे होते हैं लेकिन इसे यूज़ कैसे करना है आप नहीं जानती ऐसे मैं आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं कैसे हम फॉग चम्मच how to use fork spoon का इस्तेमाल करके खाना खा सकते हैं।

कांटे के चम्मच

इस आर्टिकल में सबसे पहले यह जानना बेहतर होगा कि अक्सर लोग फ्रॉक चम्मच को कांटे के चम्मच बोलते हैं लेकिन असल में इन्हें कटलरी सेट बोलते हैं यदि आप पहली बार इनसैट को देखते हैं तो अजीब अजीब बातें सोचते हैं लेकिन यह सेट अलग अलग देश अलग अलग तरीके से खाने के लिए इस्तेमाल की जाती है जैसे डोसा उसे चाकू से पहले काटते हैं फिर कांटे से फंसा कर सांभर के साथ खाते हैं।

स्वीट डिश

स्वीट डिश खाने के लिए वैसे तो स्पून इस्तेमाल किया जाता है लेकिन स्वीट को काटने के लिए नाइफ इस्तेमाल करके फिर आप चम्मच से खा सकते हैं। इन्हें ब्रेड और बटर प्लेट भी कहा जाता है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts