spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kadai Paneer Recipe: लंच में है कुछ अच्छा खाने का मन, तो ट्राई कर सकते हैं कड़ाही पनीर की ये रेसिपी

Kadai Paneer Recipe In Hindi: पनीर से बनी कई तरह की रेसिपी आपने जरूर ट्राई की होंगी। लेकिन कड़ाही पनीर का स्वाद हर किसी को पसंद आता है। कड़ाही पनीर एक ऐसी डिश है, जिस आप लंच में ही नहीं डिनर में भी बनाकर खा सकते हैं। मजेदार बात ये है कि ये रेसिपी खाने में जितनी Tasty होती है इसे बनाना भी उतना ही आसान है। टमाटर और मसालों से तैयार की गई ग्रेवी में डाले गए पनीर के टुकड़े इसका स्वाद और बढ़ा देते हैं। तो बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी कड़ाही पनीर। 

कड़ाही पनीर बनाने के लिए सामग्री-
-500 ग्राम पनीर, तला हुआ
-3-4 टुकड़े हरी मिर्च, टुकड़ों में कटी हुई
-1 टी स्पून अदरक पेस्ट
-1/2 टी स्पून दही
-1/4 कप तेल
-2 टी स्पून जीरा
-2 टुकड़े तेजपत्ता
-1/2 टी स्पून हल्दी
-1 टेबल स्पून नमक
-1/2 टी स्पून गरम मसाला
-1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
-1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
-1 टेबल स्पून धनिया पत्ती

ऐसे बनाएं कड़ाही पनीर 

कड़ाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले तेल गर्म करके उसमें जीरा और तेजपत्ता डालकर जीरा चटकने का इंतजार करें।
इसके बाद अदरक का पेस्ट डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें।
अब इसमें दही, हल्दी, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर तेल अलग होने तक भूनें।
अब इसमें पनीर और हरी मिर्च डालकर तेज आंच पर भूनें, जब तक पनीर मसालों के साथ अच्छे से मिक्स न हो जाए।
आपका टेस्टी कड़ाही पनीर बनकर तैयार है।
आप इसे हरा धनिया से गर्निश करते हुए सर्व करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts