spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kajol Love Life: काजोल के बेस्ट कुक है अजय देवगन, पति के हाथ की सबसे ज्यादा पसंद है ये खास डिश

    Kajol Love Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल Kajol Love Life अपनी फिल्म सलाम वेंकी की के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने पति अजय देवगन की कुकिंग स्किल्स के बारे में खास बातचीत की इन दिनों सा रे गा मा पा लोगों का पसंदीदा शो बना गया है। 15 अक्टूबर 2022 को इसका नया सीजन शुरू होगा जिसमें नितिन मोहन अनु मलिक और शंकर महादेवन शो को जज करेंगे और भारती सिंह इस शो को होस्ट करेंगे।

    काजोल ने बताई पति की कुकिंग स्किल्स

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन करती नजर आएंगी। उनके साथ अभिनेता विशाल जेठवा नजर आएंगे। जी टीवी ने इसका लेटेस्ट प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में काजोल अपने पति अजय देवगन की तारीफ करती नजर आ रही हैं।

    पसंद है ये खास डिश

    वीडियो में जब भारती सिंह काजोल से कहती हैं कि, हमने सुना है कि अजव देवगन सर बहुत अच्छा खाना बनाते हैं। काजोल इस बात से सहमत हैं और कहती हैं, ‘हां बिल्कुल, जैसा कि वे कहते हैं, कुछ लोगों के हाथ में स्वाद होता है, वे ऐसे रसोइए होते हैं। अधिकतर उनकी खिचड़ी बहुत अच्छी बनती है. मै उसे बोहुत पसंद करता हूँ। जब भारती ने पूछा कि क्या इसे घी वगैरह डालकर बनाते हैं। इस पर एक्ट्रेस का कहना है कि वो कभी नहीं बतातीं। वह रसोई का दरवाजा बंद करके खाना बनाती है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts