spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lakshmi Charan Paduka: घर में वास्तु नियम के अनुसार लगाएं लक्ष्मी जी की चरण पादुका, नहीं होगी धन की कमी

    Lakshmi Charan Paduka: भारतीय संस्कृति में माता लक्ष्मी को धन समृद्धि और भाग्य का अवतार माना जाता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि, हिंदू घर में माता लक्ष्मी की पूजा देवी के रूप में की जाती है माना जाता है कि मां लक्ष्मी धन की देवी होती हैं। इनकी पूजा करने से घर में कभी भी रुपए पैसे की कमी नहीं पड़ती है। माता लक्ष्मी शुरू से ही विष्णु जी की अर्धांगिनी के रूप में पूजी जाती है। देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है दुखों का नाश होता है। आपने देखा होगा कि भारतीय संस्कृति खासकर हिंदू घरों में किसी भी अनुष्ठान की पूजा में माता लक्ष्मी की सर्वप्रथम पूजा की जाती है ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि माता लक्ष्मी हमारे घर में विराजमान हो और धन की कभी कमी ना रहे माता लक्ष्मी केवल धन ही नहीं बल्कि एक सुख समृद्धि वाला परिवार बनाती है। साथ ही वास्तु के नियमों का भी अपना एक अस्तित्व होता है। वास्तु के अनुसार लोग किसी भी कार्य को करना शुभ मानते हैं। अगर आप ही माता लक्ष्मी की चरण पादुका अपने घर में लगा रहे हैं तो वस्तु का नियम जरूर जान ले।

    वास्तु के नियम के अनुसार लगाएं माता लक्ष्मी की चरण पादुका

    लक्ष्मी के चरण आपके घर पड़ने वाले हैं, इन संकेतों से जानें - the steps of  lakshmi are going to your home know from these signs

    लक्ष्मी के चरण का मतलब

    माता लक्ष्मी की बायीं टांग पर विभिन्न चिन्ह अंकित हैं जिनका अलग-अलग महत्व है। उनमें से तीर कमान देवताओं का हथियार है और किसी के लक्ष्य या उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए अच्छा है। इसमें मछली समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रतीक है।

    किस स्थान पर लगाना चाहिए

    • पैरों के निशान घर के अंदर की ओर होने चाहिए। यह इस बात का प्रतीक माने जाते हैं कि देवी लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर रही हैं।
    • चरण पादुका को अपने पूजा कक्ष के प्रवेश द्वार के दोनों ओर रख सकते हैं।
    • लक्ष्मी पादुका को बाथरूम या गंदे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए।

    मिलने वाले लाभ

    • लक्ष्मी चरण पादुका आपके जीवन के हर पहलू में सफलता दिला सकती है।
    • लक्ष्मी चरण पादुका आपको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करती है।
    • यह आपके दिमाग को आपके कार्यों के प्रति अधिक केंद्रित करने में मदद करती है।
    • यह आपके जीवन में सौभाग्य लेकर आती है।

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts