spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Latest Bareilly Jhumka: वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैच करें ये स्टाइलिश बरेली का झुमका, यहां है बेस्ट डिजाइंस

    Latest Bareilly Jhumka: महिलाओं को सजना सवरना बहुत पसंद है बात अगर झुमको की हो तो महिलाएं अपने ड्रेस के साथ अपना पसंदीदा झुमका Latest Bareilly Jhumka मैच करते हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है तो बरेली का यह लेटेस्ट झुमका जरूर ट्राई करें। झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ ये गाना आपने कई बार सुना और गुनगुनाया होगा. झुमका पर बना यह गाना भले ही कई साल पुराना हो, लेकिन झुमका देखते ही लोगों की जुबान पर सबसे पहले यही गाना आता है।

    नीचे दिए गए हैं बरेली झुमके कलेक्शंस

    The trend of wearing ethnic earrings on western dress comes over again

    मॉर्डन झुमका

    साड़ी के बाद अब जींस और टॉप के साथ सूट, लहंगे, झुमके भी पहने जा रहे हैं। ईयरिंग्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बॉलीवुड हसीनाएं भी अक्सर इन एथनिक ईयररिंग्स को पहने नजर आ जाती हैं।

    The trend of wearing ethnic earrings on western dress comes over again

    एथनिक ईयररिंग्स

    बदलते फैशन में लड़कियों को ये झुमके इस कदर पसंद आ रहे हैं कि उन्होंने जींस पर कुर्ती के साथ स्टाइलिश दुपट्टा और उसके साथ ये झुमके पहन लिए हैं। हालांकि वेस्टर्न ड्रेस पर एथनिक ईयररिंग्स का ये तड़का उनके लुक को सबसे अलग और इंप्रेसिव बना रहा है.

    यह भी पढ़ें :-वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी पायल के डिजाइंस, पैरों की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

     

    The trend of wearing ethnic earrings on western dress comes over again

    ब्लैक मेटल

    आपने बहुत से रंग-बिरंगे बरेली के झुमके देखें हैं लेकिन ये ब्लैक मेटल वाला झुमका आपको बहुत पसंद आएगा इस तरह के डिजाइन में हजारों झुमके आपको मिल जाएंगे। अगर आप बरेली के झुमके को किसी ट्रेडिशनल ड्रेस के अलावा वेस्टर्न ड्रेस पर ट्राई करें तो अच्छा लुक मिलेगा।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts