spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    गर्मियों में दिखना है कूल और एथनिक, तो ट्राई करें एक्ट्रेस के ये लुक

    Summer Stylish Dress: प्रिंटेड बिकिनी में कांटेदार लड़की का यह लुक गर्मियों में बीच वेकेशन या पूल साइड के लिए परफेक्ट है। इस तरह के आउटफिट को आप बीच वेकेशन या स्विम लोकेशन पर भी आराम से कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही लॉन्ग श्रग आपको तेज धूप में टैनिंग की समस्या से बचाएगा और आरामदायक लुक भी देगा।

    गर्मियों में बाहर निकलते समय अपने साथ टोपी और धूप का चश्मा रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही अपने वॉर्डरोब में कुछ ढीली शर्ट और टी-शर्ट को भी जगह दें। इसके अलावा गोरखा और वेलावतम स्टाइल पैंट काफी आरामदायक होते हैं।

    The Hottest Beach Babe Pooja Hegde

    गर्मियों के लिए अपने वॉर्डरोब में कुछ मैक्सी ड्रेस ज़रूर शामिल करें। ये न सिर्फ कैरी करने में बेहद आरामदायक होते हैं, बल्कि बेहद कूल लुक भी देते हैं।

    Brand You Need To Shop For Simple & Stylish Saree Looks!

    यह साड़ी लुक भी क्लासी है। अपने लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी से कंप्लीट कर सकते हैं। गर्मियों में अगर आपको किसी ऑफिशियल इवेंट में जाना है या ऑफिस में साड़ी पहनकर जाना है तो आप इस तरह की सिंपल साड़ी चुन सकती हैं।

    Oxidized jewellery -Chikankari | Oxidised jewellery, Kurti patterns, Fashion

    चिकनकारी सूट सदाबहार होते हैं और हर मौसम में अच्छे लगते हैं। गर्मियों में सफेद रंग का कोई जवाब नहीं। इस सूट लुक में आमना शरीफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी से पूरा कर सकते हैं और ब्लशी मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts