Mahashivratri Quotes: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व को सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। यह त्यौहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 8 मार्च को मनाया जा रहा है। इसी दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था। इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त भगवान शंकर की पूजा करते हैं और विशेष व्रत रखते हैं। माना जाता है कि भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था और इस दिन उनकी बारात निकली थी। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करने से भक्तों को पूजा का फल मिल जाता है। आइए हम आपको बताते हैं महाशिवरात्रि के दिन आप अपनों को कैसे शुभकामना संदेश और मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं।
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करें चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें : BENEFITS OF STRAWBERRY: स्ट्रॉबेरी होता है पोषक तत्वों से भरपूर, जानें इसके फायदे
उग्र होते हैं तो करते हैं तांडव,
नहीं तो सौम्यता से परिपूर्ण है त्रिशूलधारी,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूँ,
पर असल में तो भोले मेरे सारा काम बनाता हैं,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान शिव की दिव्य महिमा,
हमें हमारी क्षमताओं की याद दिलाती है,
भोले का नाम लेकर बढ़े आगे,
क्योंकि यही महिमा हम सभी को,
सफलता प्राप्त करने में मदद करती हैं,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सारा जगत है मेरे शिव की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम शिव के चरणों में,
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल,
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

