spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Makeup Remover Tips: मिनटों में अपने चेहरे से हटाएं मेकअप, यहां है बेस्ट टिप्स

    Makeup Remover Tips: चेहरे पर मेकअप लगाना तो आजकल आम बात है। वाटरप्रूफ और जेल बेस्ड मेकअप पानी से नहीं उतरता। मेकअप रिमूवर साफ करने आते हैं और उन्हें हटा देते हैं। लेकिन कई बार मेकअप रिमूवर Makeup Remover Tips चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप चाहें तो नेचुरल चीजों के जरिए मेकअप हटा सकती हैं। इससे चेहरे से मेकअप हट जाता है और त्वचा हाइड्रेट भी हो जाती है। तो आइए जानते हैं मेकअप रिमूवर के तौर पर किन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    इस तरह से चेहरे से हटाएं मेकअप

    Skin Care Tips How To Remove Makeup Naturally Without Makeup Remover In Hindi

    जैतून का तेल

    जैतून का तेल एक प्राकृतिक मेकअप रिमूवर है। आप जैतून के तेल में गुलाब जल मिलाकर होममेड मेकअप रिमूवर तैयार कर सकती हैं। इससे सारा मेकअप आसानी से निकल जाता है। यह संवेदनशील और शुष्क त्वचा के लिए बिल्कुल सही है।

    Skin Care Tips How To Remove Makeup Naturally Without Makeup Remover In Hindi

    एलोवेरा जेल

    आप एलोवेरा के पेड़ की पत्तियों से गूदा निकालकर चेहरे का मेकअप पोंछ सकते हैं। या फिर बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल की मदद से भी मेकअप को साफ किया जा सकता है। आंखों और आसपास के मेकअप को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल में बादाम का तेल मिलाकर रख लें। मेकअप हटाने का यह काफी सुरक्षित तरीका है।

    18 Ingenious Ways To Use Baby Oil — It's Not Just For Babies Anymore

    बेबी ऑयल

    आप बच्चों की बेहद नाजुक त्वचा के लिए बने बेबी ऑयल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं। यह तरीका सामान्य से हटकर है लेकिन प्रभावी है। आईलैशेज के ऊपर लगे मस्कारा को साफ करने के लिए बेबी ऑयल का आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts