spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mehndi Designs For Feet: पैरों के लिए बेस्ट है ये सिंपल और बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, गाढ़ा रचेगा रंग

    Mehndi Designs For Feet: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइंस देखती है फिर भी कंफ्यूज रहती है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए पैरों में लगाने के लिए सिंपल और बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

    इस वेडिंग सीजन पैरों में लगाएं ये सिंपल मेहंदी

    leg henna mehndi designs

    जालीदार वर्क

    मेहंदी के डिजाइंस की बात हो और जालीदार वर्क वाला मेहंदी डिजाइन ना लगाया जाए तो मेहंदी की रसम अधूरी मानी जाती है क्योंकि जालीदार वर्क वाला यह मेहंदी के डिजाइन महिलाओं के बीच क्रेज में रहा है। यह पैरों के लिए एक ऐसा डिजाइन है जो बेहद खूबसूरत और सिंपल लुक देने वाला है।

    यह भी पढ़ें SNOW COVERED MOUNTAINS IN MANALI: लव पार्टनर के साथ लें बर्फबारी का मजा, हनीमून पर प्लान करें मनाली

    henna mehndi designs for feet

    गोटा मेहंदी

    गोटा मेहंदी डिजाइन भी इस वेडिंग सीजन काफी ट्रेंनिंग रहा है हर दुल्हन की पहली पसंद की जाने वाली यह मेहंदी है पैरों में गोटा मेहंदी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है क्योंकि पैरों के बीचो बीच बड़ा सा फूल पैरों को एक खूबसूरत लुक देता है।

    यह भी पढ़ें NAIL ART DESIGNS FOR ENGAGEMENT: कलरफुल नेल आर्ट देते हैं ट्रेंडी लुक, वेडिंग सीजन में जरूर करें ट्राई

    simple henna mehndi designs for festivals

    मंडला मेहंदी

    अगर इस तरह की मेहंदी की बात करें तो यह मंडला मेहंदी एक तरह का आर्ट होता है जिसके डिजाइन अगर पैर पर लगाए जाए तो यह बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इस तस्वीर में भी आर्ट डिजाइन देख सकते हैं कितना खूबसूरत लग रहा है महिलाएं ज्यादातर वेडिंग सीजन में यह वाला डिजाइन कैरी करती हैं।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts