spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day 2023: घर संभालने वाली मां का दिन बनाएं स्पेशल, इस खूबसूरत जगह सेलिब्रेट करें मदर्स डे हमेशा याद रहेगा पल

Mother’s Day 2023: हमारे जीवन में कोई ना कोई ऐसा खास दिन होता है जिस दिन हम खूब इंजॉय करते हैं और उस दिन बेहद खुश रहते हैं उस दिन कई तस्वीरें लेते हैं जो पूरे साल हमारे लिए याद कर रहता है उन तस्वीरों को देखकर हम खुश होते हैं। मदर्स डे (Mother’s Day 2023) का मौका भी एक खास दिन है जिस दिन घर संभालने वाली मां को आप स्पेशल फील करवा सकते हैं। इसके लिए आपको मदर्स डे स्पेशल रेसिपी, मदर्स डे ट्रैवल प्लेस, मदर्स डे गिफ्ट इन सबके अलावा कुछ हटके करने की जरूरत है। अगर आपने अभी तक नहीं सोचा है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मदर्स डे ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए घुमा सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- SIKKIM TRAVEL PLACES: पेलिंग में है मन लुभाने वाले वाटरफॉल, बजट फ्रेंडली है पूरा ट्रिप

मदर्स डे के दिन मां के साथ करें इन जगहों की सैर

-palampur-himachal-pradesh

पालमपुर

हिमाचल प्रदेश में पालमपुर है जहां की खूबसूरती बेहद मनमोहक है मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को यहां ले जा सकती हैं।

-manali-himachal-pradesh

मनाली

मदर्स डे के खास मौके पर आप खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली घूमने जा सकते हैं। यह सब की पहली पसंद होती है मनाली में खूबसूरत पहाड़ और वादियां आपके मदर्स डे को खास बना देगी।

यह भी पढ़ें :- MAJULI TRAVEL PLACES: लाइफ पार्टनर के साथ बिताना है सुकून भरा पल, तो आपके लिए बेस्ट है माजुली द्वीप की खूबसूरती

-landour-uttarakhand

लंढौर

आप अपनी मां के साथ आराम से खूबसूरत लोकेशन का लुत्फ उठाते हुए उत्तराखंड के लंढौर का लुत्फ उठा सकते हैं। यह शहर आपको भले ही छोटा सा लगे, लेकिन खूबसूरती में उतना ही बड़ा है। यहां का सुंदर पुराना औपनिवेशिक आकर्षण इस जगह के आनंद को और बढ़ा देता है। 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts