spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day 2023: मदर्स डे पर मां के साथ घूमने का बनाए प्लान, मम्मी को इन खास जगहों की कराएं सैर

Mother’s Day 2023: मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं, तो अपनी मम्मी को मदर्स डे के दिन खूबसूरत जगह दिखाना ना भूले। आप अपने साथियों के साथ हैंगआउट करते हैं लेकिन वीकेंड ट्रिप पर मां के साथ घूमने जाए। मदर्स डे (Mother’s Day 2023) के दिन मां के लिए ट्रिप प्लान करें जहां जाने के बाद मां की खुशी दुगनी हो जाए हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बताएंगे जहां आप मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां के साथ घूम सकती हैं।

मदर्स डे के दिन इन जगहों पर जरूर घूमे

आखिर गोवा कैसे और कब बना भारत का हिस्सा? बड़ा रोचक है इतिहास - How Goa  Became Part Of India History Of Goa Independence From Portugal - Amar Ujala  Hindi News Live

गोवा

अगर आपको लगता है कि गोवा दोस्तों या कपल्स के साथ घूमने की जगह है तो आप गलत हैं। इस बार तुम अपनी मां के साथ गोवा जाओ। मां को दें गोवा के खूबसूरत बीच पर मस्ती करने का मौका, समंदर के किनारे बिताएं शामें अगर आपकी मां आपकी दोस्त हैं तो उन्हें गोवा लेट नाइट पार्टी, क्रूज पार्टी भी ले जाएं और उन्हें बताएं कि आप दोस्तों के साथ कैसे मस्ती करते हैं। माता को गोवा के प्रसिद्ध चर्चों का भ्रमण कराया जा सकता है।

Darjeeling is called Queen of Hills know the best destination here -  दार्जिलिंग को कहा जाता है 'पहाड़ों की रानी', जानें यहां की बेस्ट डेस्टिनेशन

दार्जिलिंग

बेटी अपनी मां के साथ गर्ल्स ट्रिप पर दार्जिलिंग जा सकती है। दार्जिलिंग के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के बीच बेटे भी मां को आराम की छुट्टी पर ले जा सकते हैं। आपकी मां को दार्जिलिंग में आराम करने का मौका मिलेगा। साथ ही पर्यटन स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की जा सकेगी।

Snowfall snow in himachal pradesh manali keylong lahaul know best place to  visit kullu manali: बर्फबारी चाहते हैं देखना तो इस वीकेंड करें मनाली की इन  खूबसूरत जगहों की सैर - India

मनाली

अगर आप मां को किसी हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते हैं तो मनाली ले जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में गर्मी के मौसम में मां को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही प्राकृतिक नजारे भी देखने को मिलेंगे. मां के साथ मनाली की सड़कों, झरनों पर साइट व्यू लें। खूबसूरत नजारों के बीच क्लिक करें उनकी फोटो। उसके साथ मनाली मॉल रोड पर शॉपिंग करने जाएं। यहां आपको अच्छे ऊनी शॉल और कपड़े मिल जाएंगे। मां को मनाली से कुछ किलोमीटर दूर सोलंग घाटी भी ले जाया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts