- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mother’s Day: मदर्स डे पर मम्मी के हाथों में लगाए मेहंदी, यहां...

Mother’s Day: मदर्स डे पर मम्मी के हाथों में लगाए मेहंदी, यहां है सिंपल एंड बेस्ट डिजाइंस

661

Mother’s Day: मेहंदी लगाना हर महिला को पसंद होता है किसी भी तीज त्यौहार या शादी से मेहंदी का अच्छा खासा कनेक्शन है। मदर्स डे आ रहा है और इस दिन मां के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी बेहद अच्छी लगेगी। अगर मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील कर आए तो उन्हें बेहद अच्छा लगेगा अगर आप भी मां की लाडली बेटी है तो मम्मी के हाथों में यह खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस (Mehndi Designs) जरूर लगाएं। हमारी मां हर दिन हमारा बेहतर तरीके से ख्याल रखती है, घर के सभी सदस्यों की पसंद नापसंद समझती है। ऐसे में अगर आपकी मां को मेहंदी लगाना पसंद है तो आप उन्हें यह लेटेस्ट डिजाइन जरूर लगाएं।

मदर्स डे पर मां को लगाइए लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइंस

- विज्ञापन -

Beautiful Flower Mehndi Design - डॉट्स और फ्लावर से मेहँदी लगाना सीखे! Full hand Stylish Mehndi | Hand henna, Hand tattoos, Henna hand tattoo

सिंपल फूल मेहंदी

अगर आपकी मम्मी को सिंपल मेहंदी लगाना पसंद है तो यह फूल के डिजाइन वाली मेहंदी आपकी मां को बेहद पसंद आएगी। इस मेहंदी में बने फूल बेहद सिंपल और बेस्ट है इससे हाथ भी भरा भरा लगेगा।

यह भी पढ़ें :- AULI TOUR PACKAGE: दोस्तों के साथ बनाएं औली घूमने का प्लान, बहुत सस्ता है पैकेज

Phool Patti Mehndi|मेहंदी की डिजाइंस| Teej 2022 ke Liye Mehndi Designs

फ्लोरल डिजाइन

अगर मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराना चाहती है तो यह फ्लोरल मेहंदी के डिजाइन अपनी मां को जरूर लगाएं। आप यह मेहंदी का डिजाइन देख सकती है हाथों में रचने के बाद कितना खूबसूरत लग रहा है।

यह भी पढ़ें :- SUMMER RECIPE: बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट, ऐसे फटाफट बनाएं मसाला स्वीट कॉर्न

मेहंदी के नए डिजाइन | mandala art mehndi designs | HerZindagi

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला मेहंदी का डिजाइन एक ऐसा डिजाइन है जो हर एक महिला को भाता है। शादी हो या पार्टी या कोई फंक्शन मंडला मेहंदी का डिजाइन हर एक महिला के हाथों पर देखने को मिलता है वजह यह है कि यह डिजाइन सबसे यूनिक और अट्रैक्टिव है जिसे हर एक महिला लगाना पसंद करती है।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -