spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mother’s Day: मां को देना है चौका देने वाला सरप्राइस, तो घर में ऐसे करें इको फ्रेंडली डेकोरेशन

    Mother’s Day: मदर्स डे का दिन बहुत खास होता है क्योंकि हमारी मां हर दिन हमारा बेहद खयाल रखती है परिवार के हर एक सदस्य का अच्छे से ख्याल रखती है सबकी नापसंद और पसंद को ध्यान में रखती हैं। अगर आप भी घर पर मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में मदर्स डे डेकोरेशन (Mother’s Day) के एक से बढ़कर एक आईडिया से लेकर आए हैं। आप इस दिन अपने घर को बेहद अच्छे से सजाएं और मां को मदर्स डे गिफ्ट भी जरूर दें। मां सबकी जिंदगी का खूबसूरत एहसास होती है इसीलिए या आपकी जिम्मेदारी बनती है कि मदर्स डे के 1 दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील करवाएं।

    यह भी पढ़ेंGOLD RINGS FOR MEN: पुरुषों के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे ये गोल्ड रिंग्स, यहां है बेस्ट डिजाइंस

    मदर्स डे के दिन ऐसे करें घर में डेकोरेशन

    colourful paper decoration tips

    कागज का यूज

    कागज भी बड़े काम की चीज होती है आप इससे डेकोरेटिव आइटम्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और मदर्स डे के दिन अलग-अलग पैटर्न की कटिंग करके अच्छा डिजाइन बना सकते हैं।

    flower decor tips

    फूल डिजाइन

    किसी भी सजावट के लिए फूल बहुत जरूरी होते हैं ऐसे में मदर्स डे के दिन अगर आप अपने घर में फूलों से सजावट करें तो आपका घर पर ही खूबसूरत दिखेगा। आपकी मां को भी फूलों से सजा घर बहुत पसंद आएगा।

    यह भी पढ़ें :- NAIL ART DESIGNS: वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये नेल आर्ट, एक क्लिक में देखें ट्रेंडिंग डिजाइंस

    decor tips

    ऐसी सजावट

    अगर आप घर में मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं तो कम बजट के अंदर अपने घर को अब बेहतर तरीके से सजा सकती हैं आप इन हरे रंग के पत्ते और पीले रंग के फूलों को देखिए यह डेकोरेशन के लिए काफी खूबसूरत लग रहे हैं। मदर्स डे के दिन आप अपने घर की दीवारों को फूल पत्तियों से सजा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts