spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Eggless Chocolate Recipe: आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग? जरूर ट्राई करें ये एगलेस केक रेसिपी

    Eggless Chocolate Recipe: चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसको बहुत लोग पंसद करते हैं। बच्चे हों या बूढ़े सब बहुत प्यार से खाते हैं। आपको घर का बना चॉकलेट केक, आइसक्रीम, मूस, पुडिंग, मफिन या मीठे नाश्ते के रूप में चॉकलेट बन पसंद हो, एक ऐसी रेसिपी है जिसे आपको अवश्य आजमाना चाहिए। ये काफी आसान चॉकलेट रेसिपी हैं।किसी भी चॉकलेट रेसिपी के लिए जिसमें चॉकलेट बार की आवश्यकता होती है, कूवरचर चॉकलेट का यूज करना हमेशा सबसे अच्छा होता है, जिसमें कोकोआ मक्खन होता है और जिसका स्वाद डेसर्ट के लिए काफी अच्छा होता है। आइए हम आपको बताते हैं चॉकलेट से बनी रेसिपी।

    एगलेस चॉकलेट केक रेसिपी (Eggless Chocolate Recipe)

    एगलेस चॉकलेट केक गेहूं के आटे से बनती है। केक में अंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।इसकी जगह दही और बेकिंग सोडा डाला जाता है।इसके अलावा दूध और वनिला एसेंस का भी इस्तेमाल किया जाता है। केक को नरम और केक को चॉकलेट फ्रॉस्टिंग के लिए केक बेस का यूज किया जाता है।

    Eggless Chocolate Recipe
    Eggless Chocolate Recipe

    एगलेस बनाना केक रेसिपी

    एगलेस बनाना केक को आप चाय के साथ इंजॉय कर सकते हैं या फिर बच्चों की पार्टी के लिए कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप एगलेस बनाना केक बना सकते हैं। ये के काफी क्रीमी फ्लेवर देता है।इस केक में नट्स, केले और दालचीनी डाली जाती है। ये केक सबको बेहद ही पसंद आएगा।

    यह भी पढ़ें: IMMUNITY BOOST FOOD: अगर आप बहुत ज्यादा बीमार हो रहे हैं तो इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करने के लिए खाएं ये 3 चीज

    फेस्टिव कपकेक रेसिपी (Eggless Chocolate Recipe)

    फेस्टिव कपकेक रेसिपी बनाना काफी आसान होता है। बच्चों को यह फेस्टिव कपकेक काफी पसंद आएँगें। आप इन्हें घर पर बनाकर बच्चों को सरप्राइज दे सकते है। इन छोटे मुलायम कप केक पर आप नींबू की फ्रॉस्टिंग कर सकते है या फिर आप अपने पसंदीदा सामग्री का भी इस्तेमाल करके बना सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts