spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Nail Art Designs: लड़कियों को स्टाइलिश लुक देंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस, घर पर करें ट्राई

    Nail Art Designs: हर लड़की चाहती है कि वह स्टाइलिश दिखे इसके लिए वह तरह-तरह के फैशनेबल कपड़े एसेसरीज का इस्तेमाल करती है लेकिन बात जब नाखूनों की आती है तो हर लड़की अपने नाखून का खास ख्याल रखती है ताकि वह लंबे और खूबसूरत दिखें। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके हाथ खूबसूरत नजर आए तो नीचे दिए गए नेल आर्ट के अट्रैक्टिव डिजाइंस जरूर ट्राई करें यह किसी भी आउटफिट के साथ मैच होंगे।

    लड़कियों के लिए नेल आर्ट के डिजाइंस

    आज के समय में इस तरह के नेल आर्ट काफी ट्रेडिंग चल रहे हैं जिसे लड़कियां Nail Art Designs फंक्शन से लेकर कॉलेज तक जाने के लिए पसंद करती हैं। अगर आप इन सभी नेल आर्ट के डिजाइंस को ट्राई करती हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा साथ ही आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। वैसे भी हम अपने हाथों को नाखूनों को खूबसूरत दिखने के लिए मैनीक्योर पेडीक्योर करवाते हैं लेकिन इतना ही काफी नहीं होता है नेल आर्ट की डिजाइंस हमें अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

    Nail Art Designs

    कस्टमाइज़ नेल आर्ट डिजाइन

    इंटरनेट पर आपको कई तरह के नेल आर्ट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ऐसे नेल आर्ट देखने में काफी सिंपल और एलिगेंट लगते हैं। इसे बनाने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए आप कोई भी दो रंगों का नेल पेंट चुन सकती हैं और टेप की मदद से इस तरह का डिजाइन बना सकती हैं। इस डिज़ाइन को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।

    Nail Art Designs

    सफेद नेल आर्ट डिजाइन

    इस तरह की नेल आर्ट देखने में जितनी क्लासी लगती है, करने में उतनी ही आसान भी। आपको बता दें कि इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको सफेद, काले और ग्रे रंग के नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए आप टूथपिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो बेस के लिए सफेद की जगह किसी और रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो दिवाली के मौके पर ऐसा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

    Nail Art Designs

    ट्रांसपेरेंट नेल आर्ट डिजाइन

    देखने में ऐसा डिज़ाइन काफी शांत और सूक्ष्म दिखता है। इसे बनाने के लिए आपको बेस कलर के लिए ट्रांसपेरेंट रंग का नेल पेंट चुनना होगा। इसके बाद आपको टूथपिक की मदद से फूल का आकार देना होगा. ऐसा डिज़ाइन हर तरह के आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। इसके बाद आप इस पर पारदर्शी रंग के नेल पेंट का एक कोट जरूर लगाएं ताकि यह सतह से छूटे नहीं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts