spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Navratri Cooking Tips: नवरात्रि में बिना प्याज-लहसुन के बनाना है खाना! तो ट्राई करें दही-पापड़ की सब्जी

    Navratri Cooking Tips: नवरात्रि के दिनों में अक्सर घर में प्याज-लहसुन की मनाही होता है। ऐसे में ग्रेवी वाली सब्जी बनाना बड़ा टास्क हो जाता है। तो अगर नवरात्रि में  प्याज-लहसुन के बिना आप कोई Different Gravy सब्जी ट्राई करना चाहते हैं, तो दही-पापड़ की सब्जी ट्राई कर सकते हैं। ये सब्जी 30 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है।आप इस सब्जी को अपने हिसाब से मोडिफाई भी कर सकते हैं। दही-पापड़ की सब्जी Traditional Rajasthani Dish है, जिसे गुजरात में भी खाया जाता है। इस सब्जी की खास बात ये है कि ये बच्चों को भी बेहद पसंद आएगी।

    दही पापड़ की सब्जी बनाने की सामग्री
    दही
    रोस्टेड पापड़ 
    काली मिर्च 
    लाल मिर्च 
    टमाटर 
    बेसन 
    नमक 
    हरी मिर्च
    धनिया 
    गरम मसाला 
    जीरा 
    तेज पत्ता 
    हरा धनिया

    कैसे बनाएं दही पापड़ की सब्जी 

     सबसे पहले एक पैन में जीरा डालें।
    ब इसमें तेजपत्ता डाल दें।
    इसके बाद दो चम्मच बेसन लेकर इसे भूनें।
    अब इसमें गरम मसाला, धनिया, नमक, लाल मिर्च डालकर मसालों के साथ भून लें।
    आपको ये सारी चीजें कम आंच पर भूननी है।
    इसके बाद इसमें आधा कटोरी दही डाल दें।
    अब दही को अच्छी तरह चलाते रहें, जिससे कि ये फट न जाएं।
    इसमें थोड़ा पानी डालकर कम आंच पर पकने दें।
    अब लास्ट में इसमें रोस्ट किए हुए पापड़ डाल दें और इसे ढककर रख दें।
    गैस बंद करें। हरा धनिया डालकर सर्व करें।

    कुकिंग टिप्स 
    -कोशिश करें कि इस सब्जी में रोस्टेड पापड़ ही डालें। तले हुए पापड़ डाल रहे हैं, तो इसे सरसों के तेल में तलकर डालें और एक्सट्रा ऑयल को सूखा लें। 
    -आप अगर बच्चों के लिए डिश बना रहे हैं, तो इसमें पनीर के टुकड़े भी डाल सकते हैं। इससे आपकी सब्जी का टेस्ट और भी बढ़ जाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts