spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Clean Utensils: जले हुए बर्तनों के लिए अब नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत, जानें ये उपाय

Clean Utensils: अक्सर आपने देखा होगा कि चाय बनाने में या फिर दूध उबालने में बर्तन जल जाते हैं। कूकर और कढ़ाई का जलना आम होता है, लेकिन ऐसे में बर्तनों को साफ करना बहुत मुश्किल होता है। जले हुए बर्तनों को साफ करने में मेहनत भी लगती है और वो अच्छे से साफी भी नहीं होते हैं। पर आप चाहें तो कुछ आसान से उपायों से जले हुए बर्तनों को साफ कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनसे आप आसानी से बर्तन को नए जैसे चकाचक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

बेकिंग सोडा की ले सकते हैं मदद (Clean Utensils)

बेकिंग सोडे से जले हुए बर्तन को बहुतक जल्दी साफ किया जा सकता है। यदि आपका कोई बर्तन जल गया है, तो इसके लिए एक चम्‍मच बेकिंग सोडा एक कटोरी पानी में घो लें। फिर इसमें नींबू का रस डाल दें। अब इसका एक मिक्सचर तैयार कर लें और स्टील के स्क्रबर से बर्तन को साफ करें। आपका जला हुआ बर्तन बिलकुल साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : BUN HAIRSTYLE SIDE EFFECT: बालों में जूड़ा बनाएं रखना हो सकता है नुकसानदायक, जानें कारण

नींबू का रस

नींबू में एसिडिक गुण होते हैं, इसके एसिडिक नेचर के वजह से ये किसी भी तरह के दाग-धब्बों और जले हुए बर्तन को साफ कर सकता है. जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए एक नींबू को लेकर इसे जले हुए हिस्से पर रगड़ें, फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दें. अब कुछ समय बाद इसे ब्रश से साफ करें, इससे जले हुए बर्तन बहुत आसानी से साफ हो जाएंगे।

टमाटर का रस (Clean Utensils)

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस भी काफी असरदार हो सकता है। इसके लिए जले हुए बर्तन में टमाटर का रस डालें फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर गर्म कर लें। अब इसे रगड़ लें. आप देखेंगे की बर्तन बहुत जल्दी साफ हो जाएंगे, साथ ही पहले से ज्यादा चमकने भी लगेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts