spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nude Lipstick: आखिर क्यों कहते हैं न्यूड लिपस्टिक को न्यूड, लड़कियों की पहली पसंद हैं न्यूड लिपस्टिक

Nude Lipstick: न्यूड लिपस्टिक इन दिनों काफी चलन में है. न्यूड लिपस्टिक लड़कियों की पहली पसंद बनती जा रही है. कॉलेज गोइंग गर्ल हो या ऑफिस जाना या किसी पार्टी में जाना, न्यूड लिपस्टिक सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. न्यूड लिपस्टिक में भी कई शेड्स होते हैं. बाजार में लाइट शेड्स से लेकर डार्क शेड्स तक उपलब्ध हैं. न्यूड लिपस्टिक शेड्स देते हैं ग्लैम लुक, लेकिन क्या आप जानते हैं इस लिपस्टिक को न्यूड क्यों कहा जाता है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है.

Also Read: Makeup Tips: पहली बार कर रही हैं मेकअप? तो ये टिप्स जरूर अपनाएं

क्यों कहते हैं न्यूड लिपस्टिक

दरअसल न्यूड लिपस्टिक स्किन टोन के आधार पर इस्तेमाल की जाने वाली लिपस्टिक है, इसलिए इसे न्यूड लिपस्टिक कहा जाता है. इसका रंग हमारी त्वचा के रंग जैसा ही होता है. यह लिपस्टिक चेहरे के भारी मेकअप को बैलेंस करके खूबसूरत लुक देती है. यह चेहरे पर हल्का और खूबसूरत दिखता है. इस लिपस्टिक के कई अलग-अलग शेड्स बाजार में मौजूद हैं. न्यूड लिपस्टिक आपको कैजुअल लुक देती है. भले ही आप मेकअप न करें और सिर्फ लिपस्टिक लगाएं, यह आपके पूरे चेहरे को बैलेंस करता है.

न्यूड लिपस्टिक चुनने का सही तरीका है कि आप अपनी स्किन का मैच कराएं. अगर आप न्यूड लिपस्टिक खरीदने जा रही हैं तो बिना मेकअप के ही अपने होठों पर ट्राई करें. तभी आपको सही अंदाजा समझ आएगा. अगर आपकी त्वचा गोरी है, तो ऐसे में आपको ब्राइट शेड्स वाली लिपस्टिक खरीदनी चाहिए. अगर आपकी त्वचा सांवली है, तो हल्के शेड के न्यूड में ब्राउन लाइट शेड की लिपस्टिक चुनें.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts