spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Parenting mistakes: भारतीय पैरेंट्स की गलतियां भाई-बहन पर रड़ती है भारी, बना सकती है दुश्मन

    Parenting Mistakes: भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही खास और अनोखा होता है। ये रिश्ता ऐसा होता है कि वो लड़ते भी हैं और एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं। शायद ही कोई भाई-बहन होंगे कि जिनके बीच नोक-झोंक ना होती हो। बचपन से लेकर Teenager तक भाई-बहनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ाइयां होना आम बात है। हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चों के बीच प्यार हो लेकिन कई बार मां-बाप की छोटी-सी भूल बच्चों के दिलों में एक-दूसरे के लिए नफरत भर देती हैं। इसलिए ये गलती जान लीजिए ताकि सुधार सके।

    दूसरे बच्चे की खुशी में अति उत्साहित होना

    किसी के घर जब दूसरे या तीसरे बच्चे का जन्म हो रहा होता है तो मां-बाप अपने बच्चों से कहते हैं कि वो बड़े भाई या बहन बनने जा रहे हैं। parents को लगता है कि इस खबर से उनके बच्चे खुश होंगे लेकिन ये गलत है। हकीकत तो ये है कि अगर बच्चा छोटा है तो वो इस स्थिति को ज्यादा समझ भी नहीं पाता। मां-बाप इस स्थिति पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन बच्चे के लिए ये काफी परेशान करने वाला है।  

    दूसरे बच्चे के आने पर पहले को इग्नोर करना

    मां-बाप के लिए ये उम्मीद करना गलत है कि नए बच्चे की खुशी को उनके बड़े भाई-बहन उसी तरह मनाएंगे जैसे वो मना रहे हैं। छोटे बच्चे ये नहीं बता पाते कि वो क्यों नाराज हैं। ऐसे में मां-बाप को खासतौर पर अपने पहले बच्चे की इस मनोदशा को समझना चाहिए और उनको बराबर तवज्जो देने की कोशिश करनी चाहिए।

    बच्चों की लड़ाई में किसी एक का साथ देना

    बच्चों में जब भी झगड़ा होता है तो मां-बाप को दोनों को प्यार से समझाना चाहिए। इस दौरान अगर एक बच्चे की गलती होती भी है तो उसे अलग से उसकी गलती बतानी चाहिए ना कि दूसरे बच्चे के सामने उसे डांटना या मारना चाहिए। इससे उनके मन में दूसरे बच्चे और अपने मां-बाप के लिए भी नाराजगी पैदा होने लगती है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts