spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Parenting Tips For Working Woman: वर्किंग वुमन नही दे पाती बच्चों पर ध्यान, तो मासूम हो जाते है डिप्रेशन का शिकार

    Parenting Tips For Working Woman: आज के समय में ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों को अच्छी से अच्छी लाइफ दे देते हैं महंगे खिलौने और महंगी लाइफस्टाइल दे देते हैं लेकिन उनको अपना समय नहीं दे पाते जिससे कि बच्चे के मानसिक विकास में कमी आती है साथ ही बच्चे डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं और मन में अनेकों प्रकार Parenting Tips For Working Woman की चीजें सोचते रहते हैं बच्चों को परवरिश देना सभी माता-पिता Parenting Tips की जिम्मेदारी है लेकिन कामकाजी पेरेंट्स के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है खासकर वहां जहां माता और पिता दोनों वर्किंग हो ऐसे में ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को महंगे खिलौने तो दिला देते हैं लेकिन अपना समय नहीं दे पाते जिसके कारण बच्चा साइकोटिक डिप्रेशन तक का शिकार हो जाता है।

    क्या है साइकॉटिक डिप्रेशन

    साइकोटिक डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी है जिसका अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह बहुत गंभीर हो सकती है। इस रोग से पीड़ित होने पर बच्चों के मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं। उसे लगने लगता है कि उसे जीवन में कुछ नहीं होगा, उसका जीवन असफलता से घिरा हुआ है। इस तरह के नकारात्मक विचार बच्चे को अंदर से परेशान करने लगते हैं।

    साइकॉटिक डिप्रेशन के कारण

    साइकॉटिक डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण आजकल का लाइफस्टाइल है। बड़े लोगों की ही तरह बच्चे भी अपने जीवन में कई तरह के प्रेशर से होकर निकलते हैं। उदाहरण के लिए समय पर होमवर्क खत्म करने के साथ पढ़ाई करना। जिसकी वजह से कई बार बच्चा खेलकूद के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है और नकारात्मक बातें सोचने लगता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts