spot_img
Thursday, September 4, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Petroleum Jelly: सर्दियां आते ही खूब यूज होगी पेट्रोलियम जेली, हो सकता है नुकसान

Petroleum Jelly: जल्द ही पेट्रोलियम जेली हर घर में नजर आने लगेगी क्योंकि सर्दी आने वाली है। वैसे भी यह एक ऐसा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हर कोई सर्दियों में करता है। पेट्रोलियम जेली खनिज तेल और मोम का मिश्रण है। यह न केवल त्वचा को टूटने से बचाता है बल्कि रूखेपन को भी रोकता है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने होठों को फटने से बचाने के लिए करते हैं या फिर इसे त्वचा पर मॉइस्चराइजर के रूप में लगाने के लिए करते हैं।

एड़ियों को फटने से बचाए

जिस तरह आप दिन में कम से कम दो बार अपने होठों पर पेट्रोलियम जेली लगाते हैं, उसी तरह आप इसे सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले अपने टखनों पर भी लगा सकते हैं। यह आपकी एड़ियों को फटने से भी बचाएगा और उन्हें गुलाबी रखने में भी मदद करेगा।

जले हुए स्थान पर लगाएं

अगर किसी कारण से त्वचा जल जाती है, तो अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि क्या करें या क्या लगाएं ताकि त्वचा पर जले के निशान ज्यादा समय तक न रहें। इसके लिए आप जली हुई त्वचा पर उस समय से पेट्रोलियम जेली लगाना शुरू कर सकते हैं जब से लाल पपड़ी आने लगे। इससे यह पपड़ी नरम होकर गिर जाएगी, साथ ही अंदर से जो त्वचा निकलेगी, उस पर गहरे निशान नहीं रहेंगे। लेकिन जलने पर तुरंत इसका इस्तेमाल करना समझदारी नहीं होगी।

बच्चों को रैशेज की समस्या

छोटे बच्चों को भीगने से बचाने के लिए डायपर पहनाए जाते हैं। इन डायपर्स की वजह से कई बार बच्चों को रैशेज की समस्या हो जाती है। इनसे बचने के लिए आप बच्चों की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह के नुकसान देती है पेट्रोलियम जेली

अति संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को पेट्रोलियम जेली से समस्या हो सकती है. यदि आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव है तो आपको इससे एलर्जी की समस्या हो सकती है. इसलिए आप जब भी पेट्रोलियम जेली का उपयोग करें, पहले पैच टेस्ट जरूर करें. यानी अपनी कलाई के अंदरूनी हिस्से या फिर हाथ के ऊपरी हिस्से पर इसे लगाकर देखें. यदि 30 से 45 मिनट में कोई दिक्कत ना हो, तब ही इसका उपयोग करें.
पेट्रोलियम जेली में ऑइल और वैक्स होने के कारण यह महीन डस्ट पार्टिकल्स को बहुत जल्दी अट्रैक्ट करती है. इसलिए आप इससे जुड़ी स्वच्छता और हाइजीन का जरूर ध्यान रखें. इसके जार और कैप को समय-समय पर साफ करते रहें.
पेट्रोलियम जेली का उपयोग कुछ लोग इंटिमेट होते समय लूब्रिकेशन के लिए भी करते हैं. ऐसा ना करें तो आपकी सेहत के लिए बेहतर है, नहीं तो जलन और इंफेक्शन की समस्या भी हो सकती है. साथ ही हाइजीन का ध्यान रखें.

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts