spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Rantac: एसिडिटी और गैस से छुटकारा पाने के लिए खाते हैं Rantac, इस घातक बीमारी का हो सकते है शिकार

    Rantac Harmful: कई बार हम जब कुछ ऑयली खा लेते हैं तो एसिडिटी या गैस की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह लिए ही कोई भी टैबलेट खा लेते हैं जिससे Acidity, Gas  से छुटकारा पाया जा सके। इसीलिए रैनटैक टेबलेट का चलन इतना आम है कि लोग एसिडिटी होने पर मेडिकल पर लेने पहुंच जाते है। यदि आप Antacid reniditin  के नियमित उपभोक्ता हैं जो कि ज़ांटैक के रूप में भी लोकप्रिय है तो आपको पता होना चाहिए कि इस दवा को भारत सरकार द्वारा हाल ही में जरूरी दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022 में हटा दिया गया है। इसकी वजह है रैनटैक के साइड इफेक्ट्स। 

    भारत सरकार ने लगाया बैन

    हाल ही में इस भारत सरकार द्वारा जारी आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची NLEM 2022 से  रैनिटिडीन और बाकी 26 दवाओं को हटा दिया गया है। यानी की अब इस दवाई का सेवन करना और बेचना दोनो मनाही होगी। 

    किस काम आती है रैनटैक 

    रैनटैक दवा जो आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है।

    इसका उपयोग दिल में जलन, अपच और पेट में बहुत अधिक एसिड के कारण होने वाले अन्य लक्षणों के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता था।
    इसके अलावा पेट के अल्सर, रिफ्लक्स डिजीज और कुछ दुर्लभ स्थितियों के इलाज और रोकथाम के लिए भी किया जाता रहा है।

    ​रैनटैक से कैंसर का खतरा

    1981 में रैनिटिडिन को पेश किया गया था और तब से GERD से संबंधित स्थितियों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड वाली दवाओं में से एक है। एक शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में 222 मिलियन रोगियों के इलाज के लिए तैयार किए गए 120 से ज्यादा देशों में इसे बेचा गया है। लेकिन 2019 में रैनिटिडीन के SAMPLE में एन-नाइट्रोसोडिमिथाइलमाइन या NDMA पाया गया था। तब से ये जांच के दायरे में है। 

    और पढ़िए  –

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts