spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Reason For Tingling In Hands: अगर हाथ पैर में अचानक हो जाती है झंझनाहट, तो ना करें नजर अंदाज

Reason For Tingling In Hands: कई बार लोगों को हाथ पैरों में झनझनाहट महसूस होती है। जिससे पैर Reason For Tingling In Hands सो जाता है या कुछ देर के लिए करंट जैसा महसूस होता है। हालांकि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन मेडिकल टर्म में इसे पैरेस्थेसिया कहा जाता है। यह शरीर के कुछ हिस्सों जैसे पैर, उंगलियां, हाथ और तलवों को प्रभावित करता है। अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि ऐसा क्यों होता है। क्या इसके पीछे कोई बड़ी वजह है? हमें बताइए।

इन कारणों से होता है झंझनाहट

कई बार शरीर को लंबे समय तक एक ही अवस्था में रखने से ऐसा हो सकता है.
कमर या गर्दन की नस में कोई चोट लगने की वजह से 
गठिया होने की वजह से भी हो सकती है समस्या 
शरीर में पोटेशियम और कैल्शियम की कमी होने से 
शरीर में किसी विटामिन की कमी होने की वजह से
कुछ दवाइयों की वजह से भी ऐसा होता है
शरीर में नसों पर ज्यादा प्रभाव पड़ने से भी हो सकता है
किसी जानवर के काटने से भी होता है 
धूम्रपान करने और ज्यादा शराब पीने से भी ऐसा होता है
कीमोथेरेपी के दौरान भी ऐसा हो सकता है

झनझनाहट के लक्षण

हाथ-पैरों में झनझनाहट के वक्त आपको चुभन सी महसूस होगी. शरीर का कोई हिस्सा सुन्न पड़ जाएगा. शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होगी. शरीर ठंडा पड़ सकता है. इसके साथ ही हाथ-पैरों में झनझनाहट होना इसका मुख्य लक्षण हैं. 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts