spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Remove Tea Stains: चाय पीते समय कपड़ों पर लग जाता है दाग? इन घरेलु नुस्खों से गायब होंगे धब्बे

Remove Tea Stains: अक्सर चाय या कॉफी पीते हुए अनजाने में वो कपड़ों पर गिर जाती हैं। ऐसा हर किसी के साथ होता है कि हम चाय का सेवन कर रहे हो और अचानक हमारे कपड़ों में चाय गिर जाए, जिसके बाद चाय का दाग लग जाता है। चाय का दाग बहुत जिद्दी होता है। लाख कोशिशों के बाद भी यह दाग आसानी से नहीं छूटता है। चाय का दाग छुड़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

इसके लिए लोग महंगे महंगे डिटर्जन का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चाय का दाग आसानी से छूट जाएं, लेकिन यह महंगे डिटर्जेंट भी चाय का दाग नहीं छुड़ा पाते हैं बल्कि कई बार तो यह कपड़े खराब कर देते हैं। ऐसे में अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं और कपड़े में लगे चाय के दाग को छुड़ाना चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन घरेलू टिप्स से आसानी से कपड़े में लगे चाय के दाग से छुटकारा पा सकते हैं।

Remove Tea Stains
Remove Tea Stains

यह भी पढ़ें: BENEFITS FOODS: सुबह-सुबह जरूर खाए ये 3 फूडस, शरीर रहेगा हमेशा फिट

दाग के लिए नींबू का करें इस्तेमाल (Remove Tea Stains)

अगर आपके कपड़े में चाय गिर गई है तो तुरंत कपड़े को गुनगुने पानी में भिगो दें। इसके बाद जिस जगह दाग लगा है उस जगह पर नींबू काटकर रगड़ दें। कुछ देर कपड़े को नींबू का रस लगाकर छोड़ दें. इसके बाद इसे धोकर धूप में सुखा दें कुछ देर बाद आप देखेंगे कि चाय का दाग धीरे-धीरे छूटने लगा है। दरअसल, नींबू में नेचुरल क्लींजर होता है और यह ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। कोई भी जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए नींबू काफी फायदेमंद है।

टूथपेस्ट का करें यूज (Remove Tea Stains)

इसके अलावा टूथपेस्ट भी चाय के जिद्दी दागों से छुटकारा दिलाता है। अगर आप चाय के दाग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जिस जगह पर चाय गिरी है वहां हल्का सा टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर छोड़ दें और करीब 15 से 20 मिनट बाद इसे सूखने के बाद धो लें। धोने के बाद चाय के जिद्दी दाग तुरंत गायब हो जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts