spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Reuse Old Saree: नए साल पर ट्राई करें यूनिक फैशन, पुरानी साड़ी से बनाएं पोटली बैग, लोग भी करेंगे आपके इस हुनर की तारीफ

Matching Potli Bags For Saree: घर में कई ऐसी साड़ियां होती हैं जिन्हें आप फेंक भी नहीं सकतीं और पहन भी नहीं सकतीं। ऐसे में आप इन पुरानी साड़ियों का पोटली बैग तैयार कर सकती हैं। स्टोनवर्क पोटली बैग: अगर आपके पास ऐसी साड़ी है जिसमें ढेर सारे स्टोन लगे हैं तो आप घर पर ही इस साड़ी से स्टोनवर्क Matching Potli Bags For Saree पोटली बैग बना सकती हैं। स्टोनवर्क के साथ पोटली बैग आपके लुक में चार चांद लगा देता है।

एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पोटली बैग

एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पोटली बैग अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली पोटली बैग एम्ब्रायडरी वाली साड़ियों से तैयार कर सकती हैं। एम्ब्रायडरी वर्क वाला बैग आपके लुक के साथ काफी अच्छा लगेगा।

पोल्का डॉट पोटली बैग

पोल्काडॉट साड़ी एक बहुत ही फैशनेबल प्रकार की साड़ी है। अगर आपके पास कोई पुरानी पोल्का डॉट स्टाइल की साड़ी है तो उसका एक बैग बना लें।

शिमर पैटर्न वाली पोटली बैग

अगर आपके पास पुरानी झिलमिलाती साड़ी है और आप उसे अब नहीं पहनना चाहती हैं तो उससे शिमर पैटर्न वाली पोटली बैग बना लें। इस पैटर्न की खास बात यह है कि आप एक साड़ी से कई बैग बना सकती हैं।

मिररवर्क पोटली बैग

अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो आप इस तरह का बैग तैयार कर सकती हैं। यह पोटली का बेहद फैशनेबल डिजाइन है जो सबका ध्यान खींचेगा। मिररवर्क पोटली बैग हल्दी फंक्शन के लिए बहुत अच्छा बैग है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts