spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Royal Payal Designs: ये चांदी के पायल आपको देंगे रॉयल लुक, अपने बजट में बाधाएं पैरों की खूबसूरती

    Royal Payal Designs: महिलाओं को सजना सवरना बेहद पसंद होता है ऐसे में वे तरह-तरह के गहनों से सजी है लेकिन पैरों में पायल पहनने के लिए कई सारे डिजाइंस तरसती है। पायल महिलाओं के सोलह सिंगार का एक अहम हिस्सा होता है। आपने मार्केट में कई तरह के पायल के डिजाइंस (Royal Payal Designs) देखे होंगे कई महिलाओं को जोधा पायल पसंद है तो कई महिलाओं को रॉयल लुक वाला पायल अच्छा लगता है। अगर आपको भी एक रॉयल लुक पसंद है तो यह वाले पायल के डिजाइंस आप जरूर ट्राई करें। यह सिल्वर रॉयल पायल के डिजाइंस आपके बजट के अंदर ही मिल जाएंगे।

    यहां है रॉयल पायल के कलेक्शंस

    Royal Payal

    हेवी रॉयल पायल

    कई ऐसी महिलाएं होती हैं जिन्हें हैवी पायल पहनने का शौक होता है क्योंकि इनसे रॉयल लुक मिलता है और महिला का पूरा लुक पर्फेक्ट बन जाता है। अगर आप भी एक रॉयल लुक वाला पायल ढूंढ रही है तो यह वाला पायल आपके लिए बेस्ट है आप देख सकते हैं चौड़ी पट्टी का यह पायल कितना रॉयल लुक दे रहा है। आपने देखा होगा फिल्मों में की रानी महारानी या इसी तरह का रॉयल पायल पहना करती थी।

    Royal Payal

    यह भी पढ़ें :-बेस्ट फ्रेंड की शादी में अपने लहंगे पर न करें फिजूल खर्च, साड़ी को ही लहंगे स्टाइल में बंधे

    पायल बिछिया

    इस वाले रॉयल पायल को आप देख सकते हैं पायल के साथ-साथ इसमें उंगली में लगाने के लिए बिछिया भी दिया हुआ है इससे आपका पूरा पैर बेहद खूबसूरत लुक देता है। आज हम आपको रॉयल पायल के कलेक्शन दिखा रहे हैं जिसमें से यह सबसे बेस्ट वाला डिजाइन है।

    Royal Payal

    फैंसी रॉयल डिजाइन

    कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें फैंसी पायल भी पसंद होता है यह वाला फैंसी पायल आप देख सकती हैं यह आपको एक हेवी आउटफिट के साथ पूरा रॉयल लुक देगा। इस पायल की बनावट इतनी खूबसूरत है कि हर महिला इस पायल को पहनना पसंद करती है। आप इस पायल को देख सकते हैं इनमें सफेद कलर की मूर्तियां कितनी खूबसूरत लग रही है यह आपके पूरे पैर के लुक को खूबसूरत बना देंगे।

    हेवी दुल्हन पायल

    शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में मार्केट में इस पायल की काफी डिमांड है आप इस पल को देख सकते हैं दुल्हन के पैरों में सजने के बाद यह कितना रॉयल लुक दे रहा है।

     

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts