spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Skin Care Tips: त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, मिलेगी बेदाग त्वचा

Skin Care Tips: मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। जहां एक तरफ मौसम में बदलाव हो रहा है, वहीं Skin में भी बदलाव नजर आने लगे हैं। इस बदलते मौसम में जहां कुछ लोगों की स्किन अभी भी Oily है, तो वहीं कुछ लोगों की स्किन फ्लैकी होनी शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों का चेहरा बेरंग और फीका होना कॉमन है। हालांकि अपने निखार को बरकरार रखने के लिए आप एक अच्छे स्किन केयर रूटीन को अपना सकते हैं। 

Morning Skin Care Routine

1) चेहरे को करें साफ

Skin को सुबह साफ करने के लिए लोग अक्सर अपने Face Wash का इस्तेमाल करने लगते हैं, जबकि आपको सुबह-सुबह चेहरे पर Chemical वाली चीजों को लगाने से बचना चाहिए। सुबह उठने के तुरंत बाद अपने चेहरे को पानी से साफ करें। ऐसा करने पर आप फ्रेश फील करेंगे साथ ही स्किन पर पनपे Bacteria से छुटकारा भी पा सकते हैं। 

2) क्लींजर और टोनर

चेहरे को पानी से धोने के 1 से 2 घंटे बाद अपने चेहरे पर क्लींजर और टोनर का इस्तेमाल करें। हालांकि सुबह के लिए कम केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें की ये Alcohol Free हों।

3)मॉइश्चराइजर/सीरम

अपने चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए Face Wash के बाद Moisturiser या फिर Serum का इस्तेमाल जरूरी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts