spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Skin Care Tips: नेचुरल तरीके से स्किन को रखिए ग्लोइंग, रूटीन में शामिल करें ये चीजे

    Skin Care Tips: आकर्षक लुक के लिए सिर्फ आउटफिट या स्टाइल ही नहीं त्वचा का भी ग्लोइंग दिखना जरूरी है। त्वचा के रोमछिद्रों में गंदगी होने के बाद पिंपल्स हो जाते हैं और ये जल्द ही धब्बों का रूप ले लेते हैं। त्वचा पर जमी मृत कोशिकाओं का उपचार करना बहुत जरूरी है। त्वचा की देखभाल Skin Care Tips में क्लीनिंग से लेकर फेशियल तक कई स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं और ब्लीचिंग उनमें से एक है। ब्लीच से त्वचा को ग्लोइंग बनाया जा सकता है, लेकिन इसमें मिला केमिकल नुकसान भी पहुंचा सकता है।

    इस नेचुरल तरीके से स्किन का रखें ख्याल

    How to Bleach Your Skin Permanently| चेहरे पर इंस्टेंट ब्लीच कैसे करें| Skin Whitening Ke Liye Bleach Powder Kaise Banaye | tips to bleach your skin perfectly | HerZindagi

    ब्लीच

    बाजार में ब्लीचिंग के लिए कई उत्पाद मौजूद हैं। इससे चेहरे पर हल्के बालों का रंग ब्राउन हो जाता है और यह त्वचा की गंदगी को काफी हद तक दूर कर देता है। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल से एलर्जी भी हो सकती है। लेकिन जब आप किसी तरह नेचुरल चीजों से ब्लीच करते हैं तो इससे फायदा जरूर होता है। क्‍योंकि इसके साइड इफेक्‍ट बहुत कम होते हैं।

    नींबू के फायदे और नुकसान – Lemon (Nimbu) Benefits and Side Effects in Hindi

    नींबू

    नींबू में पाया जाने वाला विटामिन सी जहां त्वचा की रंगत में निखार लाता है वहीं शहद से आप त्वचा को मुलायम बना सकते हैं। नींबू की अम्लीय प्रकृति त्वचा पर ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करती है। एक बर्तन में थोड़ा नींबू का रस लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे सीधे अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथ पर पैच टेस्ट करें। नींबू का यह नेचुरल ब्लीच त्वचा को चुटकियों में ग्लोइंग बना सकता है।

    MALAI DAHI -Mistrichacha

    दही

    दही को आप ब्लीचिंग एजेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बर्तन में दो से तीन चम्मच बेसन लें और उसमें दो चम्मच दही मिलाएं। पेस्ट बनाने के बाद पैच टेस्ट करें और कोई नुकसान न हो तो इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। नेचुरल ब्लीच ग्लो के साथ-साथ यह त्वचा को रिपेयर करने का भी काम करेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts