spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Skin Care Tips: चश्मे वाले निशान को चुटकियों में हटाएं, हर कोई पूछेगा ग्लोइंग स्किन का राज

    Skin Care Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान का लाइफस्टाइल काफी बदल गया है खाने पीने की स्थिति भी काफी बदल गई है। ऐसे में बिगड़ती हुई लाइफ़स्टाइल के कारण हमारे आंखों पर सीधा असर पड़ता है। जिसमें मोबाइल चलाने की वजह से आंखें कमजोर हो जाने लगती हैं। आपने बहुत से ऐसे लोग देखे होंगे जो ऑफिस के काम को चश्मा लगाकर करते हैं और चश्मा पहनने से आंखों के Skin Care Tips नीचे नाक की दोनों साइड कुछ निशान बन जाते हैं जो बेहद खराब लगते हैं। इस तरह के निशानों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिससे कि आपकी स्किन ग्लो करेगी और निशान से आप छुटकारा पा जाएंगे।

    चश्मे के दाग से इस तरह पाएं छुटकारा

    Mark On Face how to remove glasses marks on face in hindi

    आलू

    चश्मे से इन निशानों को हटाने के लिए आपको बस एक कच्चे आलू की जरूरत है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कच्चे आलू को पीसकर उसका रस निकाल लें. इस रस को कॉटन बॉल से प्रभावित जगह पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

    Mark On Face how to remove glasses marks on face in hindi

    खीरे का रस

    चश्मे के निशान हटाने के लिए खीरे का रस बहुत फायदेमंद होता है। आपको बस खीरे का रस निकालना है और इसे अपनी उंगली से निशान पर लगाना है।

    Mark On Face how to remove glasses marks on face in hindi

    गुलाब जल

    त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में गुलाब जल बहुत मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर लगे चश्मे के निशान को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सोने से पहले एक कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर चेहरे पर आधे घंटे के लिए रखना है।

    Mark On Face how to remove glasses marks on face in hindi

    संतरे के छिलके

    संतरे के छिलके के पेस्ट में कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाकर आप इसे निशान पर अप्लाई करें। कुछ ही दिन में आपको फायदा दिखने लगेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts