spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Small Eyes Makeup Tips: छोटी आंखों वाले इस स्टाइल में करें मेकअप और अपनी आइज को बनाएं अट्रैक्टिव

Small Eyes Makeup Tips: मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है। मेकअप कलर से लेकर लिपस्टिक तक, सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही मेकअप शेड का इस्तेमाल करें। जब हम आंखों के मेकअप की बात करते हैं तो इसके लिए मेकअप के कई तरीके होते हैं। जिन महिलाओं की आंखें बड़ी होती हैं, उनके लिए आई मेकअप कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए मेकअप भी परफेक्ट होना चाहिए।

हालांकि, अगर आप भी जानना चाहती हैं कि मेकअप के जरिए छोटी आंखों को कैसे बड़ा दिखाया जाए, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको आंखों के मेकअप के 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी परफेक्ट आई मेकअप कर सकती हैं।

नेत्र आधार का प्रयोग करें

आई बनाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप आई बेस का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप भी ज्यादा देर तक टिका रहेगा। साथ ही आपका मेकअप भी हाईलाइट होगा। लेकिन अपनी स्किन टोन के हिसाब से आई बेस चुनें।

ऐसे करें काजल का इस्तेमाल

छोटी आंखों के लिए आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आंखों के मेकअप के साथ आप ब्लैक कलर का काजल कैरी कर सकती हैं। छोटी आंखों के लिए आप न्यूड या सफेद काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे कैरी करें काजल

मेकअप के दौरान अक्सर महिलाएं काजल का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन छोटी आंखों के लिए आपको कम मात्रा में काजल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही बार-बार मस्कारा का कोट न लगाएं। ऐसा करने से आपका मेकअप लुक पूरी तरह खराब हो जाएगा।

आईलाइनर लगाएं

मेकअप के दौरान आईलाइनर लगाने के कई तरीके हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आंखों के बाहरी कोने पर ऊपर की तरफ आईलाइनर लगाएं। इस तरह से आईलाइनर कैरी करने से आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेंगी।

कट क्रीज मेकअप बेस्ट

कट क्रीज मेकअप का चलन हमेशा से रहा है। यह मेकअप खासतौर पर उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनकी आंखें छोटी हैं। कट क्रीज मेकअप कैरी करने से आपकी छोटी आंखें भी बेहद खूबसूरत लगेंगी। वैसे भी आजकल वेडिंग फंक्शन्स में कट क्रीज मेकअप का चलन जोरों पर देखा जा रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts