spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Soap For Skin: स्किन टाइप के हिसाब से चुने सोप, ग्लो करेगी त्वचा

Soap For Skin: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हमारे स्किन रूखी सुखी और बेजान Soap For Skin हो जाते हैं हाथ पैर फटने लग जाते हैं सर्दियों के मौसम में हमें अपने चेहरे का खास देखभाल करना होता है जिसके लिए हम सोचते हैं कि बाजार के महंगे महंगे प्रोडक्ट Soap यूज करने से हमारी स्किन ग्लोइंग रहेगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह केमिकल प्रोडक्ट्स हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं अगर आप सर्दियों के मौसम में भी अपनी स्किन को ग्लोइंग रखना चाहती हैं तो अपनी त्वचा के हिसाब से साबुन सेलेक्ट करें।

त्वचा के अनुसार चुने साबुन

नॉर्मल स्किन

नॉर्मल स्किन न तो ज्यादा ऑयली होती है और न ही ज्यादा ड्राई। इसलिए आपको ऐसे साबुन का भी चयन करना चाहिए, जो न्यूट्रल हो। रूखी त्वचा या तैलीय त्वचा के लिए बने साबुन का इस्तेमाल कभी न करें। गलत साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इससे आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। आप हर्बल साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑइली स्किन

ऐसा साबुन चुनें जो त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखे। बता दें कि ऑयली स्किन में ज्यादा सीबम बनता है। जिससे ब्रेकआउट होने के चांस ज्यादा रहते हैं। सुनिश्चित करें कि आपका साबुन गैर-कॉमेडोजेनिक है। ऐसे साबुन का इस्तेमाल करें जिसमें एलोवेरा, टी ट्री और समुद्री नमक जैसे तत्व हों।

ड्राई स्किन

रूखी त्वचा में अक्सर खुजली और परतदार होती है, जिस पर सूखे धब्बे देखे जा सकते हैं। इसलिए आप ऐसे साबुन का चयन करें, जिसमें ग्लिसरीन, कोकोआ बटर, नारियल तेल या शिया बटर के तत्व हों।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts