spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Solo Travel: अगर आपको भी पसंद है बाइक राइडिंग, तो इस एडवेंचर जगह पर जाने का बनाएं प्लान

    Solo Travel Guide: अगर आप घूमने फिरने के बड़े शौकीन है और आपको सोलो ड्राइविंग का क्रेज है, तो आप फैमिली और दोस्तों के साथ ना जाकर सोलो ट्रैवलिंग एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप Solo Travel Guide बाइक राइडिंग का मजा ले सकते हैं यह खास कर यंग जनरेशन के लिए काफी अच्छे डेस्टिनेशन है। अगर आप चाहे तो आप अपने दोस्तों के ग्रुप में भी बाइक राइडिंग पर जा सकते हैं ज्यादातर यंग बाइक राइडर्स एडवेंचर वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। जैसे कि लद्दाख और हिमाचल भी शामिल है इसके अलावा दूसरी जगह भी काफी खूबसूरत है जहां पर आप इंजॉय कर सकते हैं। इस तरह से बाइक राइडिंग ट्रैवलिंग के दौरान आप रास्ते में खूबसूरत बस फ्लाइट पेड़ पहाड़ इन सब का मजा भी ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत रोड ट्रिप के बारे में।

    मनाली से लेह

    जो लोग बाइक चलाने के शौकीन हैं उनके लिए लेह-मनाली रोड ट्रिप काफी एडवेंचरस है। इस रास्ते पर आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे। ये लंबा सफर बाइक सवारों को रोमांचित करने वाला है. इस रास्ते के दौरान आप सरचू, जिस्पा या केलोंग में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

    जयपुर से जैसलमेर

    जयपुर से जैसलमेर रोड ट्रिप बाइक सवारों को भी पसंद आएगी। अगर आपको रेगिस्तान की विशाल वादियां पसंद हैं तो आप जयपुर से जैसलमेर तक बाइक से जा सकते हैं। करीब 500 किलोमीटर लंबे इस रूट पर आप रोमांचक बाइक यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इस यात्रा में आपको 10 से 11 घंटे लगेंगे।

    बेंगलुरु से ऊटी

    इसके अलावा आप बाइक राइडिंग के जरिए भी बेंगलुरु से ऊटी तक का सफर कर सकते हैं। इस यात्रा में आपको 7 से 8 घंटे लगेंगे। इतिहास प्रेमी बाइक सवारों को यह यात्रा और भी रोमांचक लगने वाली है। 278 किलोमीटर की इस खूबसूरत यात्रा में आप नीलगिरि के घाटों, ऊटी के चाय बागानों और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts