- विज्ञापन -
Home Lifestyle Summer Makeup Look: आ रही है गर्मी कहीं पसीने में ना बह...

Summer Makeup Look: आ रही है गर्मी कहीं पसीने में ना बह जाए मेकअप, ट्राई करें ये तरीका

100

Summer Makeup Look: गर्मियों का मौसम अब आ रहा है ऐसे में लड़कियों के लिए सबसे भारी समस्या यह हो जाती है कि उनका मेकअप खराब होने लग जाता है। आज हम आपको कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के मेकअप लुक के बारे में बताने वाले हैं जो गर्मी के मौसम में भी परफेक्ट बना रहता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट और मेकअप का असर तो आपने देखा ही होगा जो उन्हें स्टाइलिश लुक Summer Makeup Look देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको गर्मियों के मौसम के लिए बोर्ड कलर के आउटफिट के साथ मेकअप के बारे में भी बताने वाले हैं।

- विज्ञापन -

Summer Makeup Look

पिंक मेकअप – Pink Makeup

स्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली जान्हवी कपूर को पिंक टोन मेकअप बेहद पसंद है। गुलाबी मेकअप गर्मी और वसंत के मौसम के लिए बिल्कुल सही है। इस फोटो में एक्ट्रेस ने सॉफ्ट पिंक कलर का इस्तेमाल कर स्मोकी आईज बनाई हैं. उन्होंने लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक भी लगाई हुई है.

Summer Makeup Look

पीच मेकअप – Peach Makeup

सोनम हल्के रंग का मेकअप ज्यादा करती हैं। सोनम कपूर ने पीच कलर का लिप शेड और उसी टोन का आईशैडो चुना है। उन्होंने सॉफ्ट स्ट्रोक लाइनर और मस्कारा लगाया है, जो मेकअप को पूरा कर रहा है। एक्ट्रेस ने गालों पर पिंक ब्लश का इस्तेमाल किया है. अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो यह मेकअप लुक परफेक्ट है।

Summer Makeup Look

लाइट मेकअप – Light Makeup

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस आलिया ने नो मेकअप लुक रखा है। आंखों के मेकअप के लिए उन्होंने मस्कारा और हल्का आईशैडो लगाया है। इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी न्यूट्रल लिपस्टिक लगाई हुई है. आप चाहें तो लुक में थोड़ा पिंक टोन भी ऐड कर सकती हैं।

- विज्ञापन -