spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Testy Curd Recipe: किसी भी डिश को लाजवाब बना देगा दही, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद

    Testy Curd Recipe:गर्मी के मौसम में दही खाना बहुत फायदेमंद बताया जाता है। लोगों का मानना ​​है कि दही खाने से शरीर को अंदरूनी ठंडक मिलती है। इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं, जो इस गर्मी के मौसम में शरीर को बहुत फायदा पहुंचाते हैं, जिसके कारण गर्मियों में दही Testy Curd Recipe हर घर में पाया जाता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दही जमाने के बाद लोग इसका इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। कुछ देर बाद जमा हुआ दही खट्टा होने लगता है. कई लोग खट्टा दही फेंक देते हैं.

    जब भी बनाएं ये डिशेस मिलाएं दही

    how to use sour curd for dishes in hindi recipe Khatte dahi ka use kaise kare

    डोसा

    स्वादिष्ट डोसा बनाने में खट्टी दही का बहुत योगदान होता है। डोसा बनाने के लिए आपको बस चावल का आटा, मेथी दाना और खट्टा दही चाहिए. इसे बनाने के लिए सबसे पहले चावल और मेथी के दानों को 3 घंटे तक दही में भिगोकर बैटर बना लें. बैटर में खट्टा दही डालकर अच्छे से मिला लीजिए और टेस्टी डोसा तैयार कर लीजिए.

    यह भी पढ़ें :-दाल बनाने के लिए जरूरी नहीं है कुकर, इस तरह पकाएं अपनी दाल

     

     

    how to use sour curd for dishes in hindi recipe Khatte dahi ka use kaise kare

    ढोकला

    गुजरात का मशहूर ढोकला बनाने के लिए भी आपको खट्टे दही की जरूरत पड़ेगी। इसको बनाने के लिए आपको बस बेसन और दही को मिलाकर बैटर तैयार करना है और इसमें नमक, ईनो और पानी डालना है। इसके बाद विधि के हिसाब से ही ढोकला तैयार करें और अपने घरवालों को खिलाएं।
    how to use sour curd for dishes in hindi recipe Khatte dahi ka use kaise kare

    कढ़ी

    चावल के साथ खाई जाने वाली कढ़ी हमेशा खट्टी दही से बनाई जाती है. मीठे दही के इस्तेमाल से स्वाद भी पहले जैसा नहीं आता. अगर आपके पास भरपूर मात्रा में दही है तो आप कढ़ी बनाकर सबका दिल जीत सकते हैं.

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts