spot_img
Saturday, May 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बच्चा नहीं मानता आपकी एक भी बात, तो ये तरकीब आएंगे काम

Kids Behaviour: आजकल बहुत कम बच्चे अपने माता-पिता की बातों पर एक बार में राजी हो जाते हैं। बच्चों की जिद के कारण माता-पिता उन्हें डांटकर समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इसमें भी उन्हें लगता है कि माता-पिता उन्हें हर समय डांटते रहते हैं, जिसके कारण बच्चे माता-पिता की बातों को नजरअंदाज करने लगते हैं। दरअसल, माता-पिता के गुस्सैल स्वभाव का बच्चों पर बहुत गहरा असर पड़ता है। अगर आपका बच्चा भी आपको हर बात-बात पर परेशान करने लगा है या जिद्दी हो गया है तो उसे सुधारने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बच्चों को अच्छी आदतें सिखा सकते हैं।

कई बार हम देखते हैं कि जब बच्चा छोटा होता है तो माता-पिता लाड़-प्यार में उसकी हर मांग पूरी करने लगते हैं। जिसके कारण आगे चलकर बच्चा बहुत जिद्दी हो जाता है। ऐसे में कई बार बच्चे की गलत आदत जैसे किसी पर हाथ उठाना या किसी को कुछ गलत कहने की आदत को वे मासूमियत समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में बच्चा बड़ा होकर उन्हीं आदतों को अपना लेता है और माता-पिता की बातों को नजरअंदाज करने लगता है। अगर आपका बच्चा भी आपकी बात नहीं मानता है तो आप यहाँ बताये हुए कुछ टिप्स की सहायता ले सकते हैं।

1. शांति से बात करें

अगर आपका बच्चा जिद्दी हो गया है या आपकी कोई बात नहीं सुनता है तो उस पर चिल्लाने से आपको कोई फायदा नहीं होगा। ऐसे में अपने बच्चे को प्यार से समझाएं और उसकी बात सुनकर उसकी परेशानी को समझने की कोशिश करें। इससे आपके बच्चे में बात सुनने और फिर उसका जवाब देने की कला विकसित होगी।

2. बहस न करें

बच्चे का स्वभाव घर के माहौल पर निर्भर करता है, क्योंकि बच्चा ज्यादातर समय अपने माता-पिता के साथ बिताता है, ऐसे में अगर आप बच्चे के सामने लड़ाई करेंगे तो स्वाभाविक है कि आपके बच्चे में भी लड़ाई-झगड़े के गुण विकसित होंगे। इसलिए पति-पत्नी को भूलकर भी अपने बच्चों के सामने लड़ाई नहीं करनी चाहिए।

3. घर में कुछ नियम जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अनुशासन का पालन करें तो जरूरी है कि आप अपने घर में कुछ नियम बनाएं। इसमें आपको खाने, सोने, जागने और पढ़ाई का समय तय करना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को खेलने के लिए अलग से समय दें। इससे बच्चे खुश रहेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts