spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Toffee Pudding Recipe: बच्चों को घर पर बनाकर खिलाएं टॉफी पुडिंग, बार बार खाने की करेंगे डिमांड

    Toffee Pudding Recipe: अगर आप बच्चों को रोजाना रेस्टोरेंट में नहीं खिलाना चाहती हूं तो घर पर ही उनके लिए टॉफी पुडिंग बनाए यह एक बेहद स्वादिष्ट डेजर्ट है जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगा। हम आपके लिए टॉफी पुडिंग रेसिपी (Toffee Pudding Recipe) लेकर आए हैं, जो आप आसान तरीके से बनाकर खिला सकते हैं। यह केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि घर आए मेहमानों के लिए भी बना सकते हैं।

    इस तरह बनाए टॉफी पुडिंग यहां है स्वादिष्ट रेसिपी

    Homemade sticky toffee pudding - Pikalily food blog

    यह भी पढ़ेंGOLD RINGS FOR MEN: पुरुषों के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे ये गोल्ड रिंग्स, यहां है बेस्ट डिजाइंस

    सामग्री

    • 200 ग्राम बटर
    • 175 ग्राम ब्राउन शुगर
    • 200 ग्राम फ्रेश क्रीम
    • 1 टीस्पून वनीला एसेंस
    • 3 बड़े आकार के लाल सेब
    • 2 फेंटें हुए अंडे
    • 4 टेबलस्पून दूध
    • 150 ग्राम मैदा
    • 1 टीस्पून लेमन जेस्ट

    यह भी पढ़ें :- NAIL ART DESIGNS: वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये नेल आर्ट, एक क्लिक में देखें ट्रेंडिंग डिजाइंस

    विधि

    • एक बेकिंग पैन को बटर से ग्रीस करें और एक बटर पेपर गोलाकार में काटकर, बॉटम में बिछा दें।
    • एक पैन में बटर डालकर उसमें कटे सेब डालें और कैरेमलाइज्ड होने तक पकाएं
    • एक बाउल में बटर, शुगर, फेंटे हुए अंडे और दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • इसमें मैदा छानकर डालें और मिक्स करें।
    • सॉस बनाने के लिए एक पैन में बटर और शुगर डालकर हिलाएं। फिर उसमें क्रीम और वनिला एसेंस डालें।
    • बेकिंग पैन में सेब, फिर सॉस और आखिर में बैटर डालें। इसे अच्छे से ढक कर स्टीम करने के लिए रख दें।
    • पुडिंग तैयार है। इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts