spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Travel places: ट्रैवल के साथ साथ करें ट्रैकिंग और एडवेंचर, घूम लीजिए बड़कोट

    Travel places: लोगों को घूमने करने का बहुत शौक होता है इसी के साथ एडवेंचर करना भी पसंद होता है। अगर आप भी एडवेंचर और ट्रैकिंग को पसंद करते हैं तो ट्रैवल लवर के लिए बड़कोट जैसी जगह बेस्ट रहेगी। अगर इस जगह पर घूमने के लिए आप बजट के बारे में Travel places सोच रहे हैं तो यह पूरा ट्रैवल आपके बजट में फिट होता है। इतना ही नहीं आप अगर दिल्ली हरियाणा या चंडीगढ़ जैसी जगह पर रहते हैं तो आप उत्तराखंड की भी जगहों को कवर कर सकते है। तो चलिए जानते हैं उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगह के बारे में जहां की खूबसूरती के साथ-साथ आप इंजॉय भी कर सकते हैं।

    बंदरपूंछ चोटी

    बंदरपूंछ चोटी ट्रैकिंग के लिए बेहद लोकप्रिय जगह है। घने जंगल और घास के मैदान ट्रैकिंग के रोमांच को बढ़ा देते हैं। जहां आप कई तरह के जानवर और पौधे भी देख सकते हैं।

    लखामहल

    लाखामंडल एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है। जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में ग्रेफाइट से बना एक शिवलिंग है। यह मंदिर बड़कोट से 25 किमी की दूरी पर स्थित है। कहा जाता है कि यहां दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूरी हो जाती है।

    हनुमान चट्टी

    हनुमान चट्टी एक और प्रसिद्ध मंदिर है और यह हनुमान जी को समर्पित है। बड़कोट से 36 किलोमीटर की दूरी तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं। हनुमान चट्टी यमुनोत्री और डोडी ताल के बीच ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts