spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Travelling Tips: ट्रैवल करते समय महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, बैग में रखें जरूरी सामान

Travelling Tips: अक्सर महिलाएं घूमने फिरने का काफी शौक रखती है ऐसे में आपको बहुत सारी बातों पर ध्यान देना चाहिए ताकि सफर के दौरान किसी तरह की Travelling Tips परेशानी ना हो। आज हम आपको बताएंगे कि ट्रैवलिंग के समय पर आप अपने बैग में किन सामानों को रख सकती हैं जिससे कि सफर करते समय यह चीज आपके काम आएंगे। यह चीज महिलाओं के मेकअप और सेफ्टी से जुड़ा हुआ है जो ट्रेवलिंग के समय काम आता है।

Kososuru केरो सुम्हु सुम्हल India | Ubuy

मेकअप किट

ट्रैवल करते समय आपको अपने हैंडबैग में मेकअप किट के एक-दो प्रोडक्ट रख लेने चाहिए जैसे कि लोशन कंपैक्ट लिपस्टिक आदि। सफर के दौरान धूप धूल और मिट्टी से चेहरा खराब हो सकता है ऐसे में आप सफर के दौरान हैंडबैग में रखे इन चीजों से टच अप कर सकती हैं।

All Purpose First Aid kit - Dermédica

बैंड एड

सफर के दौरान बांडेड भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि जूते चप्पल से छाले पड़ जाते हैं कहीं कट लग जाता है तो ऐसे में बांडेड की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप अपने हैंडबैग में इसे शामिल कर लीजिए।

साफ-सफाई के अलावा इन कामों में भी हो सकता है टिश्यू पेपर का इस्तेमाल, जानें  गजब की ट्रिक्स - tissue paper uses for best skin care and perfect makeup  look – News18

टिशू पेपर

टिशू पेपर बेहद जरूरत की चीज है सफर के दौरान आप इसे अपने हैंडबैग में रख लीजिए ताकि चेहरे पर जमी हुई धूप धूल मिट्टी की गंदगी को आसानी से साफ किया जा सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts