spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Trendy Blouse Design: ये ब्लाउज डिजाइन बनी महिलाओं और लड़कियों की पहली पसंद, देखें ट्रेंडिंग डिजाइन

    Trendy Blouse Design: महिलाओं या लड़कियों को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और यही कारण है कि हम हर दिन नई साड़ी खरीदते हैं और स्टाइल करते हैं। अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सबसे पहले आपको सही ब्लाउज को चुनना होगा। हम आपको बताते हैं कि सही ब्लाउज डिजाइन चुनकर आपका सिंपल साड़ी लुक भी बेहद खूबसूरत और आकर्षक बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक आकर्षक और स्टाइलिश लगेगा। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन।

    कॉर्सेट ब्लाउज (Trendy Blouse Design)

    थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट के लिए अगर आप रेडी हैं, तो कॉर्सेट स्टाइल ट्राई कर सकती है। देसी लुक पर मॉडर्न स्टाइल वाला ये ब्लाउज तो गजब लुक क्रिएट करेगा। हालाँकि टोन्ड बॉडी पर तो ये कमाल का लुक देगा।

    ऑफ शोल्डर ब्लाउज (Trendy Blouse Design)

    ऑफ-शोल्डर ब्लाउज को कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि वह देखने में काफी हॉट लगता हैं। यदि आप कुछ ग्लैमरस पहनना चाहते हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें।

    यह भी पढ़ें : BESAN LADOO: खाना चाहते हैं हलवाई जैसे देसी घी के बेसन के लड्डू, तो जरूर ट्राई करें ये आसान रेसिपी

    पेप्लम ब्लाउज (Trendy Blouse Design)

    पेप्लम ब्लाउज कैरी कर आप स्टाइलिस और खूबसूरत नजर आ सकती है। सीधी पल्लू की साड़ी में आपका में मिडरिफ शो होता है। जिससे आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा। अगर आप इसमें कंफर्टेबल नहीं है, तो आपके लिए है पेप्लम ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। साथ ही हल्की सर्दी के लिए भी आप इसे चुन सकते हैं। मैचमंग या कॉन्ट्रास्ट दोनों में ही ये अच्छे दिखेंगे।

    स्ट्रेपलेस ब्लाउज (Trendy Blouse Design)

    अगर आप खुद की शादी के किसी फंशन में साड़ी पहनने की सोच रहे हैं, तो वहाँ सीधा पल्लू का स्टाइल ट्राई करें। आप उसे स्ट्रैपलेस ब्लाउस के साथ टीमअप करें। यकीन मानिए कि ऐसा कॉम्बिनेशन होगा, जिसमें हर कोई पहली बात तो आपकी तारीफ करेगा और दूसरा आपको पलट-पलट कर दिखेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts