spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Trendy Mehndi Designs: बहुत सिंपल है मेहंदी के ये ट्रेंडी डिजाइंस, किसी भी आउटफिट से करें मैच

    Trendy Mehndi Designs: लड़कियों को मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है लेकिन अगर आप एक ही मेहंदी के डिजाइन को किसी भी औरत के साथ मैच कर लो तो कितना अच्छा होगा इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मेहंदी के ट्रेंडी डिजाइंस (Trendy Mehndi Designs) दिखाएंगे जो एक सिंपल डिजाइन आपके पूरे आउटफिट के साथ मैच करेगा। लोग बालों से लेकर हाथी तक में भी लगाते हैं तुम कहीं शादी के दौरान मेहंदी की रस्म भी निभाई जाती है। ऐसे में दुल्हन के साथ-साथ कई ऐसी लड़कियां होती है, जो बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं और एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइन हाथों में रचाती है।

    सभी आउटफिट के साथ मैच करें यह ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइंस

    leaf mehndi designs

    यह भी पढ़ें :-बेस्ट फ्रेंड की शादी में अपने लहंगे पर न करें फिजूल खर्च, साड़ी को ही लहंगे स्टाइल में बंधे

    लीफ डिजाइन

    ऐसा कहा जा सकता है कि बिना पत्तों के मेहंदी का डिजाइन पूरा नहीं हो सकता। इसलिए मेहंदी में फूलों के साथ पत्ते भी बनाए जाते हैं। अगर आप पहली बार हाथों में मेहंदी लगा रही हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेहद आसान होगी। आधे हाथ की उंगली या पूरे हाथ पर एक पत्ता बना लें, फिर बीच में एक छोटा सा फूल बना लें। इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको कीप को मोटा-मोटा काटना होगा, क्योंकि पतले पत्ते अच्छे नहीं लगेंगे।

    v mehndi designs

    वी डिजाइन

    V एक ऐसा लेटर है, जिसका इस्तेमाल हेयर कट से लेकर ब्लाउज डिजाइन तक में किया जाता है। इसी तरह आप V अक्षर की मदद से भी मेंहदी लगा सकती हैं। फोटो में दिखाए गए डिज़ाइन में कलाई की तरफ 2-3 वी बने हैं। इसके बाद आप इसके ऊपर फूल बना सकते हैं या बिंदी बनाकर लाइन से घेरे में ढक सकते हैं। यही डिजाइन अपनी उंगलियों पर भी बनाएं। इस तरह की मेहंदी लगाने से आपका हाथ भरा-भरा नजर आएगा।

    ब्रेसलेट डिजाइन

    फूलों को देखने से आंखों को शांति मिलती है। जिस भी चीज पर फूलों का डिजाइन बनाया जाता है वह चीज बहुत खूबसूरत लगती है। मेहंदी में खासतौर पर फ्लोरल डिजाइन को जमकर पसंद किया जाता है। इस डिजाइन को बनाना बहुत ही आसान है। क्या आप अपने हाथों में कंगन पहनना पसंद करती हैं? आप ब्रेसलेट खरीदने के बजाय उसे डिजाइन कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको कलाई पर लकीरें बनानी होंगी। इसके बाद बीच में गोल आकार बना लें। फिर एक सीधी रेखा खींचकर बीच में टिकली या फूल की डिजाइन बनाएं।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts